trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02682576
Home >>आगरा

कौन हैं आगरा बीजेपी के नए जिला अध्‍यक्ष प्रशांत पौनिया? राज कुमार गुप्‍ता को महानगर अध्‍यक्ष पद से नवाजा

Agra BJP Jiladhayaksh: बीजेपी ने जिला और महानगरों अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया है. कुछ कारणों से लंबे समय से महानगर और जिला अध्यक्षों की सूची की घोषणा नहीं हो पा रही थी.   

Advertisement
कौन हैं आगरा बीजेपी के नए जिला अध्‍यक्ष प्रशांत पौनिया? राज कुमार गुप्‍ता को महानगर अध्‍यक्ष पद से नवाजा
Amitesh Pandey |Updated: Mar 16, 2025, 04:08 PM IST
Share

Agra BJP Jiladhayaksh: बीजेपी ने 40 जिला अध्‍यक्षों और महानगर अध्‍यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने आगरा महानगर अध्‍यक्ष पद पर राज कुमार गुप्ता के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं, नए जिला अध्‍यक्ष पद पर प्रशांत पौनिया के नाम का ऐलान हुआ है. तो आइये जानते हैं कौन हैं आगरा के नए जिलाध्‍यक्ष प्रशांत पौनिया?. 

भाजपा ने आगरा से महानगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के नामों का ऐलान कर दिया है. आगरा बीजेपी महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता बने हैं. जबकि आगरा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत पौनिया को बनाया गया है. आगरा में महानगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के नामों के ऐलान के बाद बीजेपी आगरा क्षेत्र कार्यालय पर जमकर जश्‍न मनाया गया. 

मुरादाबाद से गिरीश मंडुला अध्यक्ष तो आकाश पाल जिलाध्यक्ष
बीजेपी ने मुरादाबाद से भी महानगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के नामों पर से पर्दा हटा दिया है. मुरादाबाद से महानगर अध्यक्ष कपड़ा व्यापारी एवं भाजपा के नेता गिरीश मंडुला बने हैं. जबकि जिलाध्यक्ष आकाश पाल को बनाया गया है. बीजेपी ने बहराइच से सर्वेश कठेरिया को जिलाध्यक्ष बनाया है. जबकि कन्नौज से वीर सिंह भदौरिया जिलाध्यक्ष बने हैं. 

औरैया से सर्वेश कठेरिया जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. कासगंज से नीरज शर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. जनार्दन तिवारी को गोरखपुर जिले का जिलाध्‍यक्ष बनाया गया है. नोएडा से महेश चौहान और गौतमबुद्ध नगर से अभिषेक शर्मा बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. झांसी से प्रदीप पटेल भाजपा के जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. सोनभद्र से दोबारा नन्दलाल गुप्ता को जिलाध्‍यक्ष बनाया गया है. चित्रकूट से महेंद्र कोटार्य भाजपा के जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. मेरठ में विवेक रस्तोगी भाजपा के नए महानगर अध्यक्ष घोषित किए गए हैं. 

देखें बीजेपी जिलाध्‍यक्ष की पूरी सूची 

 

यह भी पढ़ें : यूपी में 2027 की बीजेपी टीम का ऐलान आज, जिलाध्यक्षों के नाम व्हाट्सएप पर भेजे जाएंगे, मंत्री-सांसदों की मौजदूगी में होगी घोषणा

यह भी पढ़ें : बीजेपी जिलाध्यक्ष लिस्ट पर बवाल के आसार, पार्टी ने बदली रणनीति, प्रदेश स्तर पर नहीं जारी होगी सूची

Read More
{}{}