trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02847478
Home >>आगरा

Agra News: धर्मांतरण के धंधेबाज पर बड़ा खुलासा, गोवा गर्ल के जरिए विदेशी फंडिंग और ब्रेनवॉश का खेल, योगी के स्टेट में नया छांगुर बाबा कौन?

Agra News: आगरा में अवैध धर्मांतरण गैंग का खुलासा हुआ है. यह गैंग छांगुर बाबा से भी खतरनाक बताया जा रहा है. कनाडा, यूएसए और खाड़ी देशों से इसके तार जुड़े हुए हैं. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Agra News
Agra News
Pooja Singh|Updated: Jul 20, 2025, 10:16 AM IST
Share

Agra News: आगरा में अवैध धर्मांतरण केस से पर्दाफाश हुआ है. यह गैंग मशहूर छांगुर बाबा से भी खतरनाक माना जा रहा है. इनका कनेक्शन कनाडा, यूएसए, कतर, यूएई और बांग्लादेश समेत अन्य इस्लामिक देशों से जुड़ा हुआ है. यहां से फंडिंग लाने के लिए भारत में गैंग के लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी गोवा से गिरफ्तार हुई आयशा के पास थी. 

कौन निभाता था अहम भूमिका?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयशा के पिता फौजी हैं. जबकि, उसका पति शेखर राय उर्फ हसन अली कोलकाता कोर्ट में जॉब करता है. शेखर गैंग के सदस्यों के लिए बतौर लीगल एडवाइजर काम करता था. वह धर्मांतरण से जुड़ी सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करवाने में अहम भूमिका निभाता था. देशभर से लड़कियों को कई रूट से दिल्ली पहुंचाया जाता था. इसके बाद उन्हें वहां से दूसरे राज्यों में भेजा जाता था. 

कैसे हुआ मामले का खुलासा?
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की जांच पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयशा को कनाडा से सैय्यद दाऊद अहमद तमाम देशों से आई फंडिंग को भेजता था. आयशा गैंग के अन्य लोगों को फंड बांटती थी. सैय्यद दाऊद अहमद के बारे में पुलिस जानकारियां जुटा रही है. लड़कियों के ब्रेनवॉश में कोलकाता से गिरफ्तार ओसामा अहम भूमिका निभाता था.

कैसे होता है ये पूरा काम?
जबकि, अब्दुल रहमान कुरैशी एक यूट्यूब चैनल के जरिए ये काम करता था. दिल्ली से गिरफ्तार मनोज उर्फ मुस्तफा बहला फुसलाकर लाई गई लड़कियों को नए मोबाइल फोन, सिम मुहैया करवाता था. इन लड़कियों को ट्रेन के बजाए बस से अन्य राज्यों और शहर में भेजा जाता था.  जिससे उन्हें लड़कियों के घरवाले ट्रेस न कर पाएं.

फिदायीन हमले की ट्रेनिंग
जब गुमशुदा बहनों में से एक के मोबाइल की पड़ताल की गई, तो उसके सोशल मीडिया अकाउंट में एक फोटो मिली. जिसमें एक युवती फोटो में एके-47 लिए दिखी. गैंग के सदस्य उसे मुजाहिदा और आत्मघाती हमले के लिए तैयार कर रहे थे. पड़ताल में यह भी सामने आया कि कई लड़कियों को फिदायीन हमले की ट्रेनिंग दी जा रही थी.

पहले भी हो चुकी है युवती लापता
आगरा से गुमशुदा बड़ी बहन 2025 से पहले भी 2021 में लापता हुई थी. जानकारी के मुताबिक, वह श्रीनगर जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही उसे उधमपुर के पास ट्रैक किया गया था. आगरा समेत कई शहरों में फैले अवैध धर्मांतरण गैंग तक पहुंचने में कुछ इंस्टा आईडी, फाइनेंशल ट्रेल और एक महिला अंडरकवर कॉप ने सबसे अहम भूमिका निभाई. जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई.

यह भी पढ़ें: पापा, मैं मुस्लिम बनना चाहती हूं... पत्नी, साली और बेटी को ले भागा मौलाना, पति की आपबीती सुन कांप उठे लोग!

Read More
{}{}