trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02840165
Home >>आगरा

आगरा के इन गांवों में होगी पैसों की बारिश! 482 करोड़ का बंटेगा मुआवजा, ग्रेटर आगरा का निर्माण पकड़ेगा रफ्तार

Greater Agra Development Update: ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर आगरा के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. आगरा विकास प्राधिकरण ने आगरा के दो गांवों के किसानों से अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा बांटना शुरू कर दिया है. इसके बाद सबसे पहले इनर रिंग रोड के किनारे जमीन पर कब्जा लिया जाएगा और निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे.

Advertisement
आगरा के इन गांवों में होगी पैसों की बारिश! 482 करोड़ का बंटेगा मुआवजा, ग्रेटर आगरा का निर्माण पकड़ेगा रफ्तार
Zee Media Bureau|Updated: Jul 14, 2025, 08:03 PM IST
Share

Agra News: ग्रेटर आगरा के निर्माण का इंतजार अब खत्म होने को है. आगरा विकास प्राधिकरण ने ग्रेटर आगरा के लिए सर्वे शुरू कर दिया है. जिले के रहनकलां और रायपुर में एडीए द्वारा अधिग्रहीत की गई जमीन का 50 फीसद मुआवजा बंट चुका है. सबसे पहले सड़क किनारे भूमि पर एडीए कब्जा करेगा ताकि बुनियादी सुविधाओं के लिए जमीन की दिक्कत न रहे. इसके लिए सड़क के किनारे पर स्थित गाटा संख्या सूची तैयार की गई है जिसे जिला भूमि अध्याप्ति अधिकारी को सौंपा गया है. 

इससे पहले 2009-10 में एडीए ने इनर रिंग रोड पर स्थित रहनकलां और रायपुर गांव में 442 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की थी. एडीए  ने जमीन के कागज भी बनवा लिये थे. लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं मिलने के कारण ज़मीन पर कब्जा नहीं मिल सका था. जानकारी के मुताबिक एडीए द्वारा करीब 3200 किसानों को उनकी जमीन के लिए 482 करोड़ रुपये का मुआवजा बांटा जा रहा है यह प्रक्रिया एक महीने में पूरी कर ली जाएगी. मुआवजा बंटने के साथ ही भूमि के सर्वे की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और एडीए जमीन पर कब्जा कर लेगा. रहनकलां में 40 फीसद तो वहीं रायपुर में70 फीसद किसानों के अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिया जा चुका है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रहनकलां और रायपुर में ग्रुप हाउसिंह योजना लाई जा सकती है. जानकारी के मुताबिक इसके लिए आगरा विकास प्राधिकरण दिल्ली की एक फर्म से सर्वे कराने वाला है. हाउसिंह योजना के अलावा जल्द ही व्यावसायिक भूखंड और सार्वजनिक सुविधाओं के भवनों का निर्माण किया जाएगा. 

आगरा शहर जल्द ही एक नये युग में प्रवेश कर विकास की रफ्तार पकड़ेगा. ग्रेटर आगरा परियोजना से आगरा और आसपास के इलाकों के विकासको रफ्तार मिलेगी साथ ही क्षेत्र में औद्योग, पर्यटन और व्यापार के नए मार्ग खुलेंगे

ये भी पढ़ें: गोरखपुर -सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे पर NHAI ने दी खुशखबरी, पूर्वोत्तर से लेकर बिहार तक 313 गांवों पर बरसेगा पैसा ही पैसा

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}