trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02628798
Home >>आगरा

आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर और आसान होगा सफर, योगी सरकार से मिला बड़ा बजट!

Agra Lucknow Expressway: 302 किलोमीटर लंबे आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर सफर और आसान होगा. इसकी मरम्‍मत और रखरखाव के लिए यूपीडा को जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.  

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Feb 02, 2025, 11:54 PM IST
Share

Agra Lucknow Expressway: आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर वाहनों की स्‍पीड कम नहीं होगी. आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे के मरम्‍मत और रखरखाव के लिए सरकार ने बजट का पिटारा खोल दिया है. दरअसल, कई बार आगरा-लखनऊ में मरम्‍मत न होने के चलते वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त हो जाते हैं. अब रखरखाव और मरम्‍मत के लिए बजट जारी कर दिया गया है. 

1939 करोड़ रुपये खर्च होंगे 
सरकार की ओर से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के मरम्मत और रखरखाव पर अगले 5 वर्षों में 1939 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार की ओर से इस बजट को मंजूरी मिल गई है. करीब 302 किलोमीटर लंबे आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे की मरम्‍मत और रख रखाव का काम उत्‍तर प्रदेश एक्‍सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यूपीडा को सौंपा गया है. अब बजट मंजूर होने पर यूपीडा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की मरम्मत व रखरखाव के लिए एक फर्म का चयन करेगी. इसके बाद चयनित फर्म को इसकी जिम्‍मेदारी सौंपी जाएगी.  

आगरा इनर रिंग रोड से शुरू होता है 
छह लेन चौड़े आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे आगरा इनर रिंग रोड से शुरू होता है, जो फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर नगर, हरदोई, उन्नाव जिलों से गुजरते हुए लखनऊ में राज्य राजमार्ग-40 पर समाप्त होता है. आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे से दोनों शहरों तक पहुंचने में अभी तीन घंटे का समय लगता है. इससे आगे यमुना एक्सप्रेसवे से नई दिल्ली तक पहुंचने में पांच से साढ़े पांच घंटे का समय लगता है. आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे से समय में कमी के समय ईंधन की भी काफी बचत होती है. इसके अलावा कार्बन फुटप्रिंट में भी कमी आई है. 

 

 

Read More
{}{}