Agra Hindi News/कपिल अग्रवाल: उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई थी और उसका शव दाउदपुर सांवरा के पास मिला था. इस घटना के आगरा पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया है.
कब की है ये घटना?
थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में 13 जून को महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक महिला भरतपुर की रहने वाली थी और आगरा में पूड़ी-सब्जी बेचने वाले पप्पू नामक व्यक्ति के साथ रह रही थी. महिला और पप्पू के बीच लंबे समय से संबंध थे. महिला ने अपने पति को छोड़ दिया था और पप्पू ने भी अपनी पत्नी को छोड़ दिया था.
डीसीपी का बयान
डीसीपी वेस्ट अतुल कुमार ने बताया कि 13 जून को दोनों ने साथ में शराब पी थी. इसके बाद पैसों को लेकर कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर पप्पू ने पहले से तैयार धारदार हथियार से महिला की हत्या कर दी.पुलिस ने आरोपी पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस का मानना है कि यह हत्या पूरी तरह से सोची-समझी साजिश के तहत की गई थी.
इस खुलासे से इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना भी हो रही है.
और पढे़ं:
वायरल होने की चाहत ने छीनी सांसें, गंडक नदी में डूबा युवक, प्रशासन की चेतावनी को किया था नजरअंदाज