trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02715650
Home >>आगरा

Agra News: करणी सेना का ऐलान, अब सपा सांसद की माफी भी मंजूर नहीं, जहां मिलेंगे वहीं बदला लेंगे

Agra News: राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अब सपा सांसद की माफी मंजूर नहीं करेंगे, जहां मिलेंगे वहीं बदला लेंगे. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Agra News
Agra News
Pooja Singh|Updated: Apr 13, 2025, 02:28 PM IST
Share

Agra News: राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना ने ऐलान किया है. आगरा में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन से करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.राज शेखावत ने कहा कि अब माफी मंजूर नहीं करेंगे. राणा सांगा के अपमान पर 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा के सफाए का संकल्प लिया गया. इसके साथ ही महासम्मेलन के मंच से श्रीराम की शपथ दिलाई गई. सम्मेलन से लौटते समय करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने तलवारें लहराईं और बैरियर तोड़े.

राणा सांगा के अपमान का विरोध 
राणा सांगा के अपमान के विरोध में फिर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास की ओर कूच की तैयारी भी की गई, लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते यह स्थगित कर दिया. हालांकि, कुबेरपुर में गढ़ी रामी स्थित शक्ति प्रदर्शन स्थल से लौटते समय युवाओं ने तलवारें लहराते हुए कई जगह जाम लगा दिया. पुलिस के बैरियर तोड़ डाले. सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और कई बीजेपी विधायक भी शामिल हुए. आयोजन के चलते पूरे दिन दिल्ली-कानपुर हाईवे से लेकर शहर की धड़कन एमजी रोड तक जाम से जूझता रहा.

राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी
21 मार्च को सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने सदन में राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी की थी. इसको लेकर देशभर में क्षत्रियों का विरोध चल रहा है. 12 अप्रैल को करणी सेना ने राणा सांगा जयंती पर रक्त स्वाभिमान महासम्मेलन की घोषणा की थी. इसके लिए सुबह से ही यूपी के साथ ही राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली, पंजाब समेत 10 राज्यों के क्षत्रिय पहुंचने लगे थे. दोपहर डेढ़ बजे से सम्मेलन शुरू हुआ.

दोगुनी ताकत के साथ जुटेगा राजपूत समाज
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह देश बलिदानी पूर्वजों का अपमान सहन नहीं करेगा. अब सुमन की माफी भी मंजूर नहीं है. वे जहां मिलेंगे, वहीं बदला लेंगे. वहीं राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव राणा सांगा के चबूतरे पर जाकर माफी मांगें. महासम्मेलन में रखी गईं मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो नौ मई को दिल्ली में राजपूत समाज दोगुनी ताकत के साथ जुटेगा. आखिर वीरों ने देश के लिए बलिदान दिया है.

समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला
सम्मेलन में शाम चार बजे पहुंचे ओंकेंद्र राणा ने समाजवादी पार्टी पर ही जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और सांसद रामजी लाल सुमन से लंबी लड़ाई होगी. 26 मार्च को यहां सुमन के आवास पर किए प्रदर्शन की याद दिलाते हुए बोले कि हमने कहा था कि वापस आएंगे और आ गए. हम राम के वंशज हैं विधानसभा चुनाव में सपा के सफाए का संकल्प लेते हैं. हम राम की सौगंध उठाते हैं.

बैरियर तोड़े और लगाया जाम 
यमुना एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज पर सम्मेलन स्थल से लौटते करणी सेना कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया. पुलिस ने यहां पहुंचकर जाम खुलवाया तो हाईवे पर झरना नाले के बाद बैरियर तोड़कर जाम लगाते हुए हंगामा कर दिया. राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के शेर सिंह राणा, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अंबरीश पाल सिंह, प्रताप कालवी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Agra News: आगरा में राणा सांगा जयंती पर करणी सेना का प्रदर्शन, पुलिस को देख आक्रोशित भीड़ ने लहराए तलवार और डंडे

Read More
{}{}