trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02167395
Home >>आगरा

Agra News: आगरा में प्रचंड हुआ पारा, ताजमहल में तीन पर्यटकों की हालत हुई खराब, हाथ-पैर में लगी चोट

agra news: ताज महल में तीन लोगों की तबियत बिगड़ गई. जिसमें बिहार की एक महिला को काफी चोटें आई हैं. आनन-फानन में तीनों का घलाज कराया गया.  

Advertisement
taj mahal (file photo)
taj mahal (file photo)
Zee Media Bureau|Updated: Mar 21, 2024, 12:50 PM IST
Share

agra news: उत्तर प्रदेश के आगरा में लगातार बढ़ रहे तापमान के चलते वहां लोगो का गर्मी से हाल बेहाल है. इसी बढ़ती गर्मी के चलते ताजमहल में घूमने आए पर्यटकों की भी हालत खराब हो गई. बिहार की महिला को सबसे ज्यादा चोटें आई. 

विदेशी पर्यटक भी था शामिल
जिन लोगों की तबियत खराब हुई उनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल था. जिसे व्हील चेयर के जरिए डिस्पेंसरी ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया. 

80 साल की बुजुर्ग के टूटे हाथ-पैर
बिहार से आईं महिला कमला देवी दोपहर 2 बजे ताजमहल घूमते समय गिर पड़ीं. गिरने से उनके हाथ और पैर में चोटें आई. सीआईएसएफ जवानों ने मिलकर उन्हें उपचार के लिए डिस्पेंसरी तक पहुंचाया. वहीं फर्रुखाबाद से आए 22 साल के अनीश कुमार भी गर्मी को नहीं झेल सके और गश खाकर गिर पड़े.

  

Read More
{}{}