Tajmahal Attack Fake Video:भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों काफी तनाव है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हुआ. जिसमें दावा किया गया कि ताजमहल पर पाकिस्तान ने हवाई हमला किया है. हालांकि, ताजमहल पर हमले के वीडियो का आगरा पुलिस ने खंडन कर दिया है. पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जनरेटेड/फेक है और पूरी तरह भ्रामक है.
क्या है ये पूरा मामला?
दरअसल, फर्जी वीडियो के सहारे देश में दहशत फैलाने की कोशिश की गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ताजमहल पर हमले का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें ताजमहल की मुख्य गुंबद से आग की लपटें उठ रही हैं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझा रही हैं. ताजमहल से धुआं उठ रहा है. अब पुलिस ने सख्ती दिखाई है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस फर्जी वीडियो को संज्ञान में लेते हुए ताज सुरक्षा पुलिस ने केस दर्ज किया है. जिसने वीडियो अपलोड किया है, उसकी पहचान की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, जिन यूजर्स ने यह भ्रामक पोस्ट/शेयर किया है, उन सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस ने ऐसे वीडियो को शेयर नहीं करने की अपील की है. ऐसे शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने की बात भी पुलिस ने कही है.
यह भी पढ़ें: India Pakistan War: पाक का व्यवहार...देखिए सीजफायर पर क्या सोच रही है जनता?