trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02811431
Home >>आगरा

Agra Weather: आगरा में बादलों की गड़गड़ाहट के बीच होगी मूसलाधार बारिश, तापमान गिरेगा तो मिलेगी राहत

Agra Weather Today:उमस भरी गर्मी ने बेचैन कर रखा है और बारिश का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए गुडन्यूज है. आगरा में जोरदार बारिश होने वाली है.जानिए आपको इस तपती गर्मी और उमस से कब राहत मिलेगी.

Advertisement
Agra Weather update (AI photo)
Agra Weather update (AI photo)
Preeti Chauhan|Updated: Jun 22, 2025, 11:47 AM IST
Share

Agra Aaj Ka Mausam: आगरा में आज सुबह से ही उमस भरा मौसम है. लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं. रविवार को ही तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने चार दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले चार से पांच दिन अच्छी बारिश होगी.

कब होगी बारिश
मौसम विभाग ने आगरा में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है कि 27 जून तक तेज बारिश होगी. इससे उमस और धूप से तप रहे तन को शीतलता मिलने की उम्मीद है.अगले चार से पांच दिन अच्छी बारिश होगी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तूफान से साथ बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी.  मौसम विभाग ने 22 से 27 जून तक वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है. 26 व 27 को तूफान आ सकता है. 27 जून तक आगरा में आने वाला मानसून इस बार एक सप्ताह पहले ही आ गया है.

 सूरज और बादलों की लुकाछिपी जारी- शनिवार को lताजनगरी आगरा में दिनभर सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी जारी रही.  लोग पसीने से तरबतर होते रहे. शहर के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.  शुक्रवार शाम को वर्षा होने से रात के तापमान में गिरावट आई थी. शनिवार को सुबह से शाम ढलने तक कभी बादल छाए तो कभी धूप निकली. इससे उमस अधिक रही

आगरा का तापमान
आगरा का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा.  सामान्य से अधिकतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस कम रहा.

Kanpur Weather: कानपुर में धूप छांव का क्रम जारी, मानसून सीजन में पहली बार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट

UP Rain: सावधान: बुंदेलखंड से लेकर पश्चिमी यूपी में 'भारी बारिश' का येलो अलर्ट, सोनभद्र में आफत की बरसात

 

Read More
{}{}