trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02845679
Home >>आगरा

तुम्‍हारे पति को मरना होगा...सुंदर बहू पर आया ससुर का दिल, एकतरफा प्‍यार में पागल पिता ने कर दिया खौफनाक कांड

Agra News: आगरा में कलयुगी पिता की करतूत जानकार आपभी हैरान हो जाएंगे. बेटे की शादी के बाद पिता को अपनी ही बहू पसंद आ गई. पहले तो बहू के साथ छेड़छाड़ करने लगा. बेटे को भनक लगी तो उसने विरोध किया.  

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
Zee Media Bureau|Updated: Jul 18, 2025, 06:36 PM IST
Share

कपिल अग्रवाल/आगरा: यूपी के आगरा में ससुर को अपनी बहू से ही प्‍यार हो गया. एकतरफा प्‍यार में पागल ससुर ने बहू के खातिर बेटे की हत्‍या कर दी. बताया गया कि बेटे ने अपने पिता को पत्‍नी के साथ कई बार अभद्रता करते हुए पकड़ लिया था. इसके बाद ही पिता ने बेटे को रास्‍ते से हटाने का प्‍लान बना लिया. 

यह है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के लडमडा गांव का है. गांव का रहने वाले चरण सिंह अपने बेटे पुष्पेंद्र सिंह के साथ रहते थे. बेटे पुष्पेंद्र की शादी के बाद उसका पिता चरन सिंह अपने बेटे की पत्नी को पसंद करने लगा. इसकी जानकारी जब उसके बेटे को हुई तो उसने विरोध किया. इसी बात पर बेटा पुष्पेंद्र अपने पिता का घर छोड़कर अपनी पत्नी के साथ मथुरा के रहने लगा. पिता को पता था कि बीते 14 मार्च को होली के दिन उसका बेटा अपनी पत्नी के साथ घर पर होली खेलने के लिए आएगा. 

होली पर बेटे-पिता के बीच हो गया था विवाद  
आरोप है कि बेटा अपनी पत्नी के साथ होली खेलने के लिए घर आया, तभी पिता चरन सिंह ने अपनी बहू से फिर से अभद्रता कर दी. इसके बाद पिता चरन सिंह और बेटे पुष्पेंद्र के बीच फिर से विवाद हो गया. गुस्से में आए पिता चरन सिंह ने अपने बेटे पुष्पेंद्र के सीने में लोहे की रॉड से हमला कर दिया. हमले के बाद सीने में जख्म हो गया. आरोप है कि पिता ने पुलिस से बचने के लिए एक कारतूस निकाला और बेटे के सीने में लगा दिया. इसके बाद बेटे की मौत हो गई. 

बेटे की आत्‍महत्‍या की कहानी बताई 
बेटी की मौत के बाद पिता ने पुलिस को बताया कि उसने आत्‍महत्‍या कर ली है. तभी से पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई. लगभग चार महीने की जांच के बाद जो सच पुलिस के सामने आया, वह सुन हर कोई दंग रह गया. पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि पिता चरन सिंह ने ही अपने बेटे पुष्पेंद्र सिंह की हत्या की है. पुलिस ने आरोपी पिता चरन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

यह भी पढ़ें : Kanpur Dehat: थाना बना मंडप और पुलिस गवाह...कानपुर देहात में प्रेमी-प्रेमिका की शादी बनी चर्चा का विषय

यह भी पढ़ें : Cobra Nevla Fight: बीच सड़क सांप और नेवले में भयंकर लड़ाई, देखने के लिए लग गया जाम, फिर जो हुआ..

Read More
{}{}