कपिल अग्रवाल/आगरा: आगरा के निजी अस्पताल पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के गंभीर आरोप लगे हैं. जिसके बाद भीम आर्मी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसी दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ खींचतान में एक पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई, जिससे मामला और तूल पकड़ गया.
कैसे भड़की धार्मिक भावनाएं
आगरा के निजी अस्पताल में बाबा साहिब आंबेडकर और भगवान गौतम बुद्ध के चित्र वाली फ्लोर टाइल्स लगा दी गईं. जैसे ही यह खबर भीम आर्मी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिली वो अस्पताल पहुंच. अस्पताल में भगवान बुद्ध और बाबा साहिब आंबेडकर की तस्वीर क्यों और किसने लगवाई इस बात को लेकर हंगामा शुरू हो गया.
हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस
किसी ने अस्पताल में हंगामे की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद भीम आर्मी और पुलिस के बीच तकरार शुरू हो गई. हंगामा इतना बढ़ा कि भीम आर्मी और पुलिस में खींचतान हो गई. इस खींचतान में एक सिपाही की वर्दी फट गई. सूचना पर एसीपी हरि पर्वत विनायक भौंसले भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर रहे लोगों को थाने ले आए.
महापुरुष और भगवान के अपमान का आरोप
बसपा नेताओं के साथ भीम आर्मी के लोग भी थाने पहुंच गए.लोगों का आरोप था कि हॉस्पिटल संचालक ने उनके महापुरुष और भगवान का अपमान किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. थाने पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन तो दिया. साथ ही ये चेतावनी भी दी कि जिसने पुलिस से अभद्रता करते हुए कानून को अपने हाथ में लिया है उनके खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही जरूर करेगी.
एसीपी विनायक भौंसले और भीम आर्मी के बीच हो रही नौंक झोंक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: अयोध्या में भक्तों के लिए एक और सौगात, 900 करोड़ की लागत से बनेगा 20 किमी लंबा भरत पथ, भरतकुंड तक सुविधाओं का अंबार!
ये भी पढ़ें: खत्म हुआ राम भक्तों का इंतजार, राम मंदिर परिसर के 14 छोटे मंदिरों की प्राण-प्रतिष्ठा इस तारीख तक पूरी