Agra News, कपिल अग्रवाल: आगरा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने मनचले की लात, घूंसे और चप्पलों से पिटाई कर दी. आरोप है कि खंदौली का एक युवक महिलाओं को अश्लील वीडियो भेजकर परेशान करता था. कई बार उसे समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना.
मनचले की लात-घूसों से पिटाई
युवक पर बीजेपी महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष उपमा गुप्ता ने महिला कार्यकर्ताओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए धुनाई कर दी. जिसमें उनकी साथी कार्यकर्ता भी शामिल थी. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पूरी घटना के बाद से युवक लापता है. दोनों पक्ष ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है.
अश्लील वीडियो भेजता था आरोपी
महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष ने बताया कि खंदौली रामनगर का शख्स खुद को बीजेपी नेता बताकर रौब दिखाता था. कई दिनों से वह उनकी कार्यकर्ताओं को अश्लील वीडियो बनाता था और वह वीडियो भेजता था. इतना ही नहीं वह फोन करके भी परेशान करता था. शनिवार को इसको लेकर उपाध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी.
क्या है ये पूरा मामला?
उपाध्यक्ष रेखा शर्मा अपने साथी महिला कार्यकर्ताओं के साथ आरोपी को समझाने के लिए उसके घर गई थीं. फिर जानकारी मिली कि आरोपी इसी जगह से वीडियो बनाकर भेजता था. उसकी पत्नी और मां ने भी उसकी हरकतों को गलत ठहराया. जब आरोपी को समझाने की कोशिश की गई तो उसने अभद्रता शुरू कर दी. फिर क्या था महिलाओं ने उसकी पिटाई कर दी. बारिश की वजह से वहां से लौटना पड़ा.