Firozabad Accident/प्रमेंद्र कुमार: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. आगरा से उरई जा रही फौजी ट्रेवल्स की प्राइवेट स्लीपर बस ने अचानक आगे चल रहे टाइल्स से लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
बस को मध्यप्रदेश निवासी चालक प्रबल प्रताप चला रहा था. पुलिस के अनुसार, ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण यह टक्कर हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला और बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
तीन यात्रियों की मौत
हादसे में मौके पर ही तीन यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें से एक की पहचान बिजेंद्र उर्फ पप्पू (निवासी जालौन) के रूप में हुई है. दो मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है. वहीं तीन यात्री घायल हुए हैं. अंशुल (कस्बा थाना कोच, जालौन), उमा देवी (पश्चिम विहार, दिल्ली) और यशिका सिरोथिया (स्टेशन रोड, तुलसी नगर, उरई). अंशुल और उमा देवी को गंभीर हालत में सैफई पीजीआई रेफर किया गया है, जबकि यशिका को मौके पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. बस में करीब 50 यात्री सवार थे. हादसे के बाद मौके पर यूपीडा गश्ती दल, डायल 112, थाना नगला खंगर पुलिस और एटलस सेफ्टी टीम पहुंची. राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया गया और अन्य यात्रियों को दूसरी बसों से गंतव्य की ओर रवाना किया गया.
घायलों को एटलस और एसएसडी एंबुलेंस से नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया. दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाकर किलोमीटर 76 पर ले जाया गया और एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य कर दिया गया. एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही राहत कार्य शुरू करवा दिया गया था. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और शिनाख्त की कार्रवाई जारी है.
और पढे़ं: जा तू जी ले अपनी जिंदगी... अदालत में पति ने लिया ऐसा फैसला, सुनकर हर कोई रह गया सन्न
रिंकू सिंह की BSA बनते ही कितनी होगी सैलरी? यहां समझे पूरा गणित