अतुल सक्सेना/मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में करीब 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डिवाइडर पर चढ़ी रोडवेज बस
जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस कन्नौज से जयपुर जा रही थी. बस में करीब 45 लोग सवार थे, जिनमें से लगभग 20 लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके बाद बस ने अपने बैलेंस खोया और डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई. हादसा इतना भयानक था कि रोडवेज बस के चारों पहिये ऊपर हो गए और मौके पर चीख पुकार मच गई. दन्नाहार थाने के निकट हादसा होने के चलते तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डेढ़ दर्जन से अधिक सवारी घायल
हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक सवारी घायल हो गई. घटना की सूचना के बाद DM और SP ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना तो वहीं उचित उपचार दिलाने के लिए स्वास्थ्य बिभाग को निर्देशित किया. मैनपुरी ने हुए हादसे की सूचना के बाद जनप्रतिनिधियों ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.
DM ने क्या कहा..
इस हादसे पर डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा, दन्नाहार क्षेत्र में एक बस पलट गई. इसमें लगभग 20 लोग घायल हो गए. एक महिला की हालत गंभीर है और उसे सैफई रेफर कर दिया गया है.