trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02085949
Home >>आगरा

Chitrakoot: अब्बास अंसारी और पत्नी निखत समेत 5 पर लगा गैंगस्टर, फिर सुर्खियों में आया चित्रकूट जिला जेल मिलन कांड

Chitrakoot News: चित्रकूट जिला जेल मिलन कांड में अब्बास अंसारी उसकी पत्नी निखत समते 5 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ और चित्रकूट की पुलिस टीम ने दो स्थानीय मददगार के आवास पर छापा मारा, लेकिन दोनों नहीं मिले. 

Advertisement
Chitrakoot: अब्बास अंसारी और पत्नी निखत समेत 5 पर लगा गैंगस्टर, फिर सुर्खियों में आया चित्रकूट जिला जेल मिलन कांड
Zee Media Bureau|Updated: Jan 30, 2024, 01:51 PM IST
Share

ओंकार सिंह/चित्रकूट: मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. चित्रकूट जिला जेल मिलन कांड में अब्बास अंसारी, पत्नी निखत अंसारी समेत पांच आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. जिसमें निखत के वाहन चालक, चित्रकूट के सपा नेता और कैंटीन के सप्लायर भी शामिल हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ और चित्रकूट की पुलिस टीम ने दो स्थानीय मददगार के आवास पर छापा मारा, लेकिन दोनों नहीं मिले. जिसके बाद टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा. पुलिस की इस कार्रवाई से एक साल पहले का मामला फिर सुर्खियों में आ गया है. 

इन पर बढ़ाई गी गैंगस्टर एक्ट की धाराएं 
पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि जेल प्रकरण मामले के दर्ज मुकदमे में बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र विधायक अब्बास अंसारी, उसकी पत्नी निखत के वाहन चालक नियाज, सहयोगी शहबाज आलम के अलावा चित्रकूट निवासी सपा नेता फराज खान और कैंटीन के सप्लायर नवनीत सचान पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. पहले से दर्ज मुकदमों की धाराओं में गैंगस्टर की धारा बढ़ाई गई है.

चित्रकूट पुलिस और एसओजी टीम ने की छापेमारी
इसी मामले में सोमवार को लखनऊ, चित्रकूट की पुलिस के साथ एसओजी टीम ने छापेमारी कर सपा नेता व कैंटीन के सप्लायर को पकड़ने गई थी. शहर के पुरानी बाजार में सपा नेता फराज खान के आवास पर पुलिस टीम पहुंची. दुकान व घर में किसी पुरुष सदस्य के न मिलने पर पुलिस ने शक के आधार पर दुकान के दरवाजे का ताला खुलवाकर जांच किया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. सपा नेता व उसके पिता के घर व दुकान में न होने से पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. पुलिस जेल कैंटीन के पूर्व सप्लायर नवनीत के आवास पर भी पहुंची लेकिन, वहां भी कोई नहीं मिला. 

Read More
{}{}