Agra Hindi News/कपिल अग्रवाल: सोचिए जरा, अगर एटीएम मशीन से जितना पैसा निकालो, उसका दोगुना ही बाहर आ जाए सुनने में फिल्मी जरूर लगता है, लेकिन आगरा में ऐसा वाकई हुआ है. जहां पर एक एटीएम ने जैसे खजाना ही खोल दिया. जिसने भी वहां कदम रखा, उसकी आंखों में बस एक ही चमक थी, डबल पैसा! हर कोई बार-बार ट्रांजेक्शन कर रहा था, मानो किस्मत की लॉटरी लग गई हो.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला थाना मलपुरा क्षेत्र के नगला बुद्धा इलाके की बताई जा रही है. जहां पर स्थित एक एटीएम से अचानक तय राशि से ज्यादा पैसे निकलने लगे. जानकारी के मुताबिक, जैसे ही यह बात इलाके में फैली, लोगों की भारी भीड़ एटीएम के बाहर जमा हो गई. डबल पैसे मिलने की लालच में कई लोगों ने बार-बार पैसे निकाले. कुछ ही समय में वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
पुलिस के उड़ गए होश!
मामले की सूचना पर मलपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. एक युवक से पुलिस ने सामने ही 500 रुपये निकलवाए, तो वाकई में 1100 रुपये निकलते देख हैरान रह गई. इसके बाद पुलिस ने एटीएम को तत्काल बंद करवा दिया और शटर गिरा दिया. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह घटना तकनीकी खराबी के चलते हुई. एटीएम से जुड़ी जानकारी संबंधित बैंक को दे दी गई है. बैंक की टीम मशीन की जांच कर रही है.
वीडियो हुआ वायरल
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग पैसे निकालते और भीड़ जमा करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस एटीएम से करीब 50 से ज्यादा लोग 500 रुपये निकालकर 1100 रुपये ले गए. फिलहाल पुलिस और बैंक प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह गलती कैसे हुई और इससे बैंक को कितना नुकसान हुआ है.
और पढे़ं;