trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02822102
Home >>आगरा

Fatehpur news: फतेहपुर में हिस्ट्रीशीटर का हाफ एनकाउंटर, गोली लगने से घायल हुआ शातिर बदमाश

Fatehpur news: फतेहपुर जिले में खागा थाना क्षेत्र में पशु वध में शामिल शातिर अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया.

Advertisement
Fatehpur news
Fatehpur news
Zee Media Bureau|Updated: Jul 01, 2025, 09:51 AM IST
Share

अवनीश/फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में खागा थाना क्षेत्र में पशु वध में शामिल शातिर अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. घायल अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन और नगदी बरामद की गई है. घटना थाना खागा क्षेत्र के ग्राम कुम्भीपुर के पास की है. 

जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
एसओजी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग में आत्मरक्षा करते हुए गोली चलाई, जिससे एक युवक के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा.

हथगांव का रहने वाला है आरोपी
घायल युवक की पहचान इशरार पुत्र स्व. जमील निवासी पट्टी शाह, थाना हथगांव के रूप में हुई है. वहीं, उसका साथी गुफरान पुत्र अकील निवासी रायपुर मुवारी थाना हथगांव मौके से भाग निकला. उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन और 1200 रुपये नकद बरामद हुए हैं.

आरोपी पर दर्ज हैं करीब 10 मुकदमे
पुलिस के अनुसार, इशरार एक शातिर गोकश है और उस पर गोवध, पशु क्रूरता, गैंगस्टर, एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत करीब 10 संगीन मुकदमे दर्ज हैं. इनमें 2017 से लेकर 2025 तक की आपराधिक घटनाएं शामिल हैं. इशरार पर पहले भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन वह लगातार आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा. फरार अभियुक्त गुफरान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें - फोन पर सिपाही से गाली-गलौच और धमकी... फिर गोली की गूंज से दहल उठा इलाका, वजह सुनकर थर्राए लोग

Read More
{}{}