प्रेमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबद में ननिहाल में आई पांचवी की छात्रा की पड़ोस के एक युवक ने गला दबाकर हत्या कर दी. शव को बोरे में भरकर घर के अंदर छिपाकर ईंट बिछा दी थी. आरोपी नशेड़ी किस्म का है. मंगलवार रात सात बजे उसने छात्रा से चाऊमीन मंगाया था. इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया. आशंका है कि आरोपित ने छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया होगा. विरोध पर उसकी हत्या कर दी. मामा ने दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या की तहरीर दी है.
मंगलवार शाम को खेलने निकली छात्रा काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो नानी और मामा उसकी तलाश करने लगे. रात आठ बजे तक कुछ पता नहीं चला तो नारखी थाने में सूचना दी. पुलिस ने जांच की. बुधवार सुबह सात बजे तक जब छात्रा का कुछ पता नहीं चला तो स्वजन अनहोनी की आशंका से परेशान हो गए. गांव के लोग भी जुट गए. स्वजन में आक्रोश की जानकारी पर नारखी पुलिस मौके पर पहुंची.
सीओ टूंडला अंबरीश कुमार और थानाध्यक्ष पचोखरा पारूल मिश्र पहुंच गई. पूछताछ में पता चला कि छात्रा से पड़ोस के ही एक युवक ने चाऊमीन मंगाया था. पुलिस ने दो सौ मीटर दूर चाऊमीन का ठेल लगाने वाले से पूछताछ की तो पता चला कि छात्रा सौ रुपये लेकर चाऊमीन लेने आई थी. चाऊमीन और शेष रुपये लेकर चली गई. इसके बाद पुलिस ने चाऊमीन मंगाने वाले कौशल को हिरासत में ले लिया. उससे थाने पर पूछताछ की गई.
इसके बाद पुलिस आसपास के गांव के बाजरे के खेत, झाड़ी, तालाब और कुएं में तलाश करती रही. कुछ पता नहीं चला. तब पुलिस ने रात सात बजे फिर से कौशल से पूछताछ शुरू की तो वह टूट गया और बताया कि उसने छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी है. शव को बोरे में भरकर घर में छिपाया है. पुलिस उसे लेकर घर पहुंची और ताला तोड़ा गया. दो कमरे के घर में एक कमरे से लगी दीवार के सहारे लगे ईंट के चट्टे को हटाया. तब जाकर बोरे में रखा शव बरामद हुआ.