Firozabad News/प्रेमेंद्र कुमार: सावन माह में जहां पूरे प्रदेश में शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा पूरे जोश और आस्था के साथ चल रही है, वहीं फिरोजाबाद जिले में एक बार फिर फिजा को खराब करने की कोशिश की गई है. जिले के थाना उत्तर क्षेत्र स्थित कोटला चुंगी चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब फ्लाईओवर से किसी अराजक तत्व ने प्लास्टिक की बोरी में भरकर मांस के टुकड़े सड़क पर फेंक दिए.
यह घटना उस समय हुई जब कांवड़ लेकर श्रद्धालु इसी मार्ग से गुजर रहे थे. जैसे ही लोगों की नजर सड़क पर बिखरे मांस के टुकड़ों पर पड़ी, वैसे ही वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया. चौराहे पर भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही सीओ सिटी और थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मांस के टुकड़ों को हटवाया और लोगों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने की साजिश बताया और प्रशासन से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की.
क्या कहता है प्रशासन?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में किसी भी कांवड़िये को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. स्थिति को सामान्य बनाने के लिए पुलिस ने न सिर्फ मार्ग को तुरंत साफ करवाया, बल्कि वहां से गुजर रहे कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा भी कराई ताकि उनकी यात्रा बाधित न हो और सौहार्द बना रहे. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह किसी शरारती तत्व की साजिश लग रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है.