trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02837286
Home >>आगरा

भतीजे संग भागी पत्नी को लेकर लौट रहा था पति, फिर घर पहुंची ऐसी खबर, परिवार में मची चीख-पुकार

Agra Latest News: भतीजे के प्यार में घर-परिवार छोड़कर फरार हुई महिला को पुलिस ने तो बरामद कर लिया, लेकिन पति की जान इस रिश्ते की कीमत बन गई. पत्नी को हरिद्वार से लेकर लौट रही पुलिस टीम के साथ जा रहे पति की रास्ते में तबीयत बिगड़ गई. फिर तीन बच्चों के सिर से हमेशा-हमेशा के लिए पिता का साया खत्म हो गया. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jul 12, 2025, 05:48 PM IST
Share

Agra Hindi News/कपिल अग्रवाल: जिस औरत को उसने जीवनभर अपना सब कुछ समझा, उसी की तलाश में दर-दर भटकते हुए आखिरकार जब वह उसे वापस ला रहा था, तब किसे पता था कि वह खुद अपनी जिंदगी का आखिरी सफर तय कर रहा है. पत्नी को पुलिस के साथ हरिद्वार से लेकर लौटते वक्त महावीर नाम के इस शख्स ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि पत्नी की बेवफाई और लंबे तनाव ने उसके दिल को तोड़ डाला... और फिर शरीर ने भी साथ छोड़ दिया.

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला थाना बरहन क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. जहां के रहने वाले महावीर (उम्र लगभग 42 वर्ष) की 38 वर्षीय पत्नी उषा, 8 जून को अपने ही 24 वर्षीय रिश्ते के भतीजे पंकज के साथ फरार हो गई थी. जाते समय वह घर से 50 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर भी साथ ले गई. तीन बच्चों की मां उषा और पंकज के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध होने की बात परिजनों ने बताई.

पुलिस से लगाई गुहार
पत्नी की फरारी से टूट चुके महावीर ने 12 जून को बरहन थाने में केस दर्ज कराया और तब से लगातार उसकी तलाश में लगा रहा. एक महीने की मशक्कत के बाद पुलिस को दोनों की लोकेशन हरिद्वार में मिली. इसके बाद पुलिस टीम के साथ महावीर और उसका रिश्तेदार संतोष भी हरिद्वार पहुंचे.

रास्ते में टूटा दुखों का पहाड़
हरिद्वार से उषा को पुलिस हिरासत में लेकर जब टीम आगरा लौट रही थी, तभी रास्ते में मुजफ्फरनगर के पास महावीर की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे सीने में तेज दर्द हुआ. पुलिसकर्मी उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गांव में पसरा मातम
शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा लाया गया, जहां रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया. महावीर की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग की. सूचना पर एसीपी एत्मादपुर देवेश सिंह, एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया.

तीन बच्चों का सहारा छिन गया
परिजनों के मुताबिक महावीर और उषा की शादी को 25 साल हो चुके थे. उनके दो बेटे और एक बेटी है. परिवार का गुजर-बसर डेढ़ बीघा खेत और मजदूरी पर होता था. महावीर ही अकेला कमाने वाला था. उसकी मौत से पूरा परिवार बेसहारा हो गया है.

पुलिस हिरासत में है पत्नी, कोर्ट में होंगे बयान
एसीपी एत्मादपुर के अनुसार, उषा को पुलिस हिरासत में रखा गया है और शनिवार को उसके बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे. थाने में बैठी उषा अब अपनी गलती पर पछता रही है.

और पढे़ं: साहब! मेरी सास ने सब कुछ साफ कर दिया... एसपी हाउस में बहू का छलका दर्द,   महिला ने समधी के साथ किया बड़ा कांड
 

Read More
{}{}