Agra Hindi News/कपिल अग्रवाल: चंबल परियोजना के तहत राजस्थान-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. राजस्थान सीमा के पास गांव दाउदपुर में पानी की पाइपलाइन के लिए खोदे गए करीब 10 फीट गहरे गड्ढे से मिट्टी लेने गए ग्रामीणों पर मिट्टी की ढाय गिर गई. हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
कैसे हुआ हादसा
यह घटना फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गांव उत्तू के 12 ग्रामीणों के साथ उस वक्त हुई, जब वे रविवार सुबह मिट्टी लेने के लिए चंबल परियोजना की खुदाई में उतरे थे. जैसे ही कुछ ग्रामीण गड्ढे में मिट्टी निकाल रहे थे, अचानक मिट्टी की ढाय खिसक गई और आठ लोग दब गए. स्थानीय लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पहुंचकर काफी मशक्कत से लोगों को बाहर निकाला. सभी घायलों को तुरंत भरतपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई.
प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल
हादसे के बाद राजस्थान पुलिस और फतेहपुर सीकरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. ग्राम प्रधान के अनुसार, सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे, जिससे इस तरह का बड़ा हादसा हुआ. ग्रामीणों का आरोप है कि चंबल परियोजना की खुदाई के दौरान सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी की गई, जिसके चलते मिट्टी निकालना जानलेवा बन गया.
और पढे़ं: कानपुर में 2 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद, मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था नशे का गोरखधंधा