Mainpuri Accident News: यूपी के मैनपुरी जिले में शुक्रवार एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ. मृतकों में दो बच्चे शामिल है. बताया जा रहा है कि कार एक ट्रक में जा टकराई, जिसके बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक स्विफ्ट कार सवार बर्थडे पार्टी मनाकर वापस लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पुलिस पहुंची और सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है. घटना थाना बेवर क्षेत्र के नगला ताल स्थित एनएच 34 की है.
छिबरामऊ जा रहा था परिवार
कार सवार आगरा में पारिवारिक बर्थडे पार्टी में शामिल होकर वापस छिबरामऊ जा रहे थे. तभी NH 34 पर स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर दूसरी साइड जाकर केंटर में टकरा गई. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं एक मासूम घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।. पुलिस ने सभी मृतकों के शब्द को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मृतकों में दीपक (36), उनकी पत्नी पूजा (34), बेटियां आशी (9), आर्या (4) और बहन सुजाता (50) शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक दीपक का परिवार मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के हरीपुर का रहने वाला था. आगरा में भतीजे के बर्थडे पार्टी के बाद वह अपने परिवार के साथ लौट रहा था. इसी दौरान दुर्घटना हो गई.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायल के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.
यह भी पढ़ें - Mathura News: एनकाउंटर में ढेर हुआ बदमाश, लूटी गई 1 करोड़ की चांदी बरामद, साथी के पैर में लगी गोली