अन्नु चौरसिया/इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है.आगरा लखनऊ एक्सप्रेव वे से डबल डेकर बस नीचे गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और करीब 50 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को सैफ़ई पीजीआई में भर्ती कराया गया है.प्राइवेट बस बिहार से दिल्ली जा रही थी. ये हादसा सैफई थाना इलाके में हुआ.
इटावा में तेज रफ्तार डंपर और बाइक की भिड़ंत, हादसे में 2 लोगो की दर्दनाक मौत
इटावा जनपद के थाना भरथना इलाके में बुधवार देर रात रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया. इस घटना में बाबा सुरेंद्र और नाती रेहांश की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं इस घटना में मृतक का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से पीजीआई रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ भरथना समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
रायबरेली: लोडर और एम्बुलेंस में भिड़ंत
रायबरेली में लोडर और एंबुलेंस की भिड़ंत हो गई. गनीमत रही कि एम्बुलेंस में कोई मरीज़ नहीं था. हालांकि लोडर पर सवार चार मज़दूर ज़ख़्मी हो गए हैं. ये हादसा हरचंदपुर थाना इलाके के गंगागंज हनुमान मंदिर के पास हुआ.
सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की हुई मौत, एक की हालत नाजुक
बहराइच नानपारा हाइवे पर सड़क हादसा हुआ है. अज्ञात वाहन बाईक सवार 3 युवकों को रौंद कर फरार हो गया. दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये हादसा थाना रुपईडीहा क्षेत्र में हुआ. 25 वर्सीय वसीम अहमद व गुलाम रसूल के रूप में मृतकों की पहचान हुई है. नानपारा निवासी मुजीब की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.