trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02805580
Home >>आगरा

Agra Road Accident: आगरा में दो दर्दनाक हादसे, मॉर्निंग वॉक पर निकले 3 लोगों को पिकअप ने रौंदा, सवारियों से भरी बस ट्रक में घुसी

Agra Road Accident News: आगरा में बुधवार सुबह सवेरे तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां दो अलग-अलग जगहों पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. पढ़िए पूरी डिटेल... 

Advertisement
Agra Road Accident
Agra Road Accident
Pooja Singh|Updated: Jun 18, 2025, 09:16 AM IST
Share

Agra News, कपिल अग्रवाल: आगरा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां दो अलग-अलग जगहों पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें 6 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि, 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा
पहला बड़ा हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे टोल नंबर 21 पर हुआ. जहां दिल्ली से बिहार जा रही सवारियों से भरी बस ट्रक में घुस गई. जिससे 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 15 लोगों के जख्मी होने की खबर है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना फतेहाबाद पुलिस ने रेस्क्यू किया. फिर सभी घायलों को एंबुलेंस से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर एक्सप्रेसवे रूट को क्लियर किया.

एक और बड़ा सड़क हादसा
दूसरा बड़ा हादसा आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र में हुआ. तेज रफ्तार आमों से भरा पिकअप डिवाइडर से टकरा गया. जिससे मॉर्निंग वॉक पर आए तीन लोग दब गए. जब यह हादसा हुआ उस वक्त तीनों सड़क किनारे बैठे हुए थे. इस हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई. जबकि, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पिकअप लखनऊ से आम भरकर आगरा मंडी आ रहा था.

यह भी पढ़ें: Kanpur Fire: 50 से ज्यादा झोपड़ियों में भयंकर आग, धमाकों से दहला पूरा इलाका, खंभे से गिरी चिंगारी तो हो गया ये बड़ा हादसा

Read More
{}{}