प्रेमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. जिले के हिरगांव क्षेत्र के गांव मेहरी में गुरुवार शाम एक फेरी वाले से खरीदे गए चुर्री-पापड़ खाने के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. गांव के कुछ बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी.गांव के लगभग एक दर्जन बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. हालत बिगड़ने पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटना फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में गांव मेहरी की ठार बदन सिंह की है.
क्या है पूरा मामला?
गुरुवार शाम को एक फेरी वाला चुर्री-पापड़ बेचने आया था. गांव के बच्चों ने उससे चुर्री-पापड़ खरीदे. खाते ही उल्टी-दस्त की शिकायतें शुरू हो गईं. देखते ही देखते गांव में अफरा-तफरी मच गई. बच्चों की बिगड़ती हालत देख उनके परिवार के लोग घबरा गए और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई. परिवार के लोग बच्चों को लेकर अस्पताल लेकर गए, जहां पर बच्चों का इलाज किया जा रहा है. उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायतों के बाद पूरे गांव में फूड प्वाइजनिंग की आशंका फैल गई.
प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग को मौके पर भेजने के आदेश दिए. शिकायत पर चुर्री बेचने वाले को पकड़ लिया गया. कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी की. आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चुर्री पापड़ के सैंपल भी लिए हैं. प्रशासन ने ग्रामीणों से असुरक्षित खाद्य सामग्री से परहेज करने की अपील की है। गांव में अस्थाई मेडिकल कैंप भी लगाया गया है.
Jaunpur News: जौनपुर में ट्रैक्टर मैकेनिक की गोली मारकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
ये है यूपी का मरीन ड्राइव, गोरखपुर में गोवा के समंदर जैसी मस्ती, रोज आते हैं हजारों सैलानी