कपिल अग्रवाल/आगरा: यूपी के आगरा जिले में पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या उसी के नाबालिग भतीजे/भांजे ने की थी. वह महिला की हत्या के लिए लगातार प्रयास कर रहा था, लेकिन मौका नहीं मिला, जब महिला कोर्ट से तारीख करके वापस आ रही थी, तो रास्ते में आरोपी भतीजे ने महिला को पकड़ लिया, और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
बीते 18 जुलाई को थाना फतेहाबाद क्षेत्र में मंजू देवी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, और जांच पड़ताल शुरू कर दी. जांच के दौरान जो सच पुलिस को पता चला, वह सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. मृतक मंजू देवी और उसकी बड़ी बहन किरण की शादी एक ही घर में दो सगे भाइयों से हुई थी.
आरोपी लड़के के पिता की 9 साल पहले हुई थी हत्या
आरोपी लड़के के पिता की 9 साल पहले राजस्थान के धौलपुर में हत्या कर दी थी. आरोप था कि यह हत्यारोपी की मां, उसके प्रेमी और मौसी/चाची मंजू ने की थी. तब पुलिस ने आरोपी की मां और उसके प्रेमी को जेल भेजा था. 16 साल के नाबालिग भतीजे/ भांजा को पता था कि उसके पिता की हत्याकांड में मंजू भी शामिल है. तभी से आरोपी हत्या का प्रयास कर रहा था. पिछले आठ साल से मृतक मंजू भी अपने पति से अलग रहती थी, उसका अपने पति से विवाद का एक केस भी कोर्ट में चल रहा था.
कोर्ट से वापस लौटते उतारा मौत के घाट
बीते 18 जुलाई को मंजू कोर्ट से तारीख करके वापस घर जा रही थी. तभी नाबालिग ने रास्ते में रोक कर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग भतीजे/ भांजे को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला है कि आरोपी को उकसाने में मृतका के पिता, जीजा, और देवर का हाथ था. अब पुलिस इस हत्याकांड में शामिल तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
यह भी पढ़ें - 1 गलती, 22 दिन की जेल और जवानी के 17 बर्बाद.....हैरान कर देगी बेगुनाही की ये लड़ाई