Agra News: आगरा में न्यू आगरा अर्बन सेंटर बनेगा. इसके लिए यमुना प्राधिकरण ( Yamuna Authority) ने एत्मादपुर तहसील के 60 गांवों की जमीन को चिह्नित किया है. 10 हजार हेक्टेयर में इसका निर्माण किया जाएगा. गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर को पहले फेज में शामिल किया गया है. वहीं, फेज दो में मथुरा, अलीगढ़ और हाथरस शामिल हैं. इसे चार हिस्सों में बांटा गया है. जिसमें उद्योग, पर्यावरण, हेरिटेज और ट्रासंपोर्ट शामिल हैं. प्राधिकरण ने ड्राफ्ट मास्टर प्लान पर आपत्ति और सुझाव मांगा था. इन आपत्तियों और सुझावों के समाधान के बाद मास्टर प्लान को योगी सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा और आगरा के गांव को अधिसूचित किया गया है. अब तक प्राधिकरण का विकास फेज एक तक सीमित है. मथुरा में राया अर्बन सेंटर और अलीगढ़ में टप्पल अर्बन सेंटर का मास्टर प्लान तैयार किया गया है. इतना ही नहीं मथुरा में हेरिटेज सिटी और टप्पल में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब परियोजना के लिए डीपीआर, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
प्राधिकरण का चार क्षेत्रों पर फोकस
प्राधिकरण ने ट्रैक्ट वेल स्काइ ग्रुप से मास्टर प्लान तैयार कराया है. शहर के सामाजिक आर्थिक के साथ संरचनात्मक ढांचे, उद्यमी, पर्यटक, व्यापारी के साथ बैठक कर ड्राफ्ट मास्टर प्लान तैयार किया गया है. इसे मास्टर प्लान 2041 का नाम दिया गया है. न्यू आगरा अर्बन सेंटर के मास्टर प्लान में चार क्षेत्रों पर फोकस किया गया है. कारोबार के लिए उद्योग, ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए पर्यटन, ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) में होने की वजह से पर्यवरण, ट्रैफिक और ट्रासंपोर्ट पर खास फोकस किया गया है.
यह भी पढ़ें: मेरठ में मिलेगा मुंबई की जुहू चौपाटी का मजा, खान-पान और खरीदारी के साथ पैदल मस्ती कर पाएंगे लोग
प्रदूषण मुक्त बड़ी औद्योगिक इकाई
न्यू आगरा अर्बन सेंटर ताज संरक्षित होने की वजह से प्रदूषण रहित इकाइयां ही स्थापित होने की संभावना है. ऐसे में प्रदूषण मुक्त बड़ी औद्योगिक इकाई लगाने की योजना बनाई गई है. इसमें सेमीकंडक्टर, सूचना प्रौद्योगिकी, मोबाइल फोन निर्माण, सॉफ्ट टॉय, होम फर्निशिंग, टेक्सटाइल इकाइयों के लिए भूखंड आवंटित होंगे. टीटीजेड में होने से पर्यावरण पर विशेष फोकस किया जाएगा. थीम आधारित पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, पार्क, हरित पट्टी जैसे विकसित की जाएंगी.
ये बनेगा पर्यटन का नया केंद्र
शहर में ताज महल और फतेहपुर सीकरी की ऐतिहासिक इमारतें पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. न्यू आगरा अर्बन सेंटर के जरिए पर्यटन की संभावनाओं को और बढ़ जाएगा. इसके तहत दुनियाभर की कई ऐतिहासिक साइट, हॉलीवुड, बॉलीवुड से संबंधित मॉडल विकसित किए जाएंगे. यहां एक ही जगह पर पर्यटकों को दुनिया भर के समृद्ध इतिहास से रूबरू होने का मौका मिलेगा. इसे नीदरलैंड के एम्स्टर्डम और राटरडैम की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इतना ही नहीं, न्यू आगरा अर्बन सेंटर ट्रांसपोर्ट और ट्रैफिक की समस्या को हल करेगा.
थीम पार्क होंगे विकसित
शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को न्यू आगरा अर्बन सेंटर में हल किया जाएगा. प्रस्तावित क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग हैं. इन पर ट्रैफिक के आने वाले समय में बढ़ते दबाव को देखते हुए नए मार्ग, पार्किंग स्थल, ट्रासंपोर्ट नगर जैसे विकसित किए जाएंगे. ऐसे विकल्प पर सार्वजनिक परिवहन सेवा के काम होंगे, जिससे ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा.