trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02875110
Home >>आगरा

Agra News: आगरा को मिलेगी जल संकट से राहत, 2.75 लाख लोगों तक पहुंचेगा साफ पानी

Agra News: आगरा के लोगों को अब पीने के लिए दूषित पानी नहीं म‍िलेगा. पीने के लिए साफ पानी म‍िल सके, इसके लिए सरकार ने 456 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है. इससे लाखों लोगों को साफ पानी म‍िल सकेगा.  

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Aug 10, 2025, 06:30 PM IST
Share

कपिल अग्रवाल/आगरा: ताजनगरी आगरा में ट्रांस युमना और एत्‍मादपुर के लोगों को पीने का साफ पानी मिलेगा. 456 करोड़ की लागत से नया वाटर वर्क्‍स बनाया जाएगा. इससे कछपुरा, नाऊ की सराय, भगवती बाग, सीतानगर, ट्रान्स यमुना फेज-1, शाहदरा सहित 11 वार्डों में रह रहे 2.75 लाख लोगों को सीधे फायदा होगा. 

ट्रांस यमुना में मिलेगा साफ पानी 
दरअसल, अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत आगरा पेयजल पुनर्गठन योजना (ट्रांस यमुना जोन-I और II) को 412.94 करोड़ की मंजूरी दे दी गई है. आगरा के सासंद प्रो. एसपी सिंह बघेल, मेयर हेमलता दिवाकर और एत्मादपुर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने बताया कि अमृत 2.0 योजना को दो चरणों में विभाजित किया गया है. ग्राम पोइया में 55 MLD की क्षमता वाला एडवांस WTP, इन्टैक वेल, रॉ वाटर राइजिंग मेन और अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं. इसमें 11 उच्च जलाशय, 4 भूमिगत जलाशय, 268.79 किमी वितरण पाइपलाइन, 55,881 पेयजल गृह संयोजन के कार्य कराए जाएंगे. 

एत्‍मादपुर के 25 वार्डों को फायदा 
वहीं, 37.72 करोड़ की लागत से एत्मादपुर के सभी 25 वार्डों साफ पानी उपलब्‍ध कराया जाएगा. इससे करीब 30,000 आबादी को फायदा होगा. यहां 2 उच्च जलाशय, 1 भूमिगत जलाशय, 62.70 किमी पाइप लाइन बिछाई जाएगी. इसके लिए 6 MLD पानी ट्रांस यमुना योजना के WTP से आपूर्ति किया जाएगा. 

इन तकनीकों का किया जाएगा इस्‍तेमाल 
इसके अलावा यमुना नदी के जल को साफ करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा. MBBR टेक्नोलॉजी से गंदगी, बदबू और बैक्टीरिया हटाए जाएंगे. वहीं, अल्ट्रा फिल्ट्रेशन सूक्ष्म कण और बैक्टीरिया हटाएंगे. RO सिस्टम से जल में घुले लवण और हानिकारक तत्वों को हटाया जाएगा. डिसइंफेक्शन से अंतिम चरण में शेष जीवाणुओं को समाप्त किया जाएगा. इसके बाद लोगों तक साफ पानी पहुंचेगा. 

यह भी पढ़ें : Agra News: अब आवाज से भी होगी अपराधी की पहचान, आगरा पुलिस ने शिकंजा कसने बनाया 'हाईटेक प्लान'

यह भी पढ़ें : चोरी के जेवर और रुपया दे दो, नहीं तो जेल भेज देंगे...ज्वेलर से वसूले 3 लाख, इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Read More
{}{}