trendingPhotos2876043/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
PHOTOS

Mainpuri News: मैनपुरी में खत्म होगी जाम की समस्या! सीएम योगी ने खोला खजाने का पिटारा, चमचमाएंगी सड़कें और बाईपास

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी वालों के लिए अच्छी खबर है. आपको बता दें कि जल्द ही जाम की समस्या से राहत मिलने वाली है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा में हुई विधानसभा वार समीक्षा बैठक में मैनपुरी के लिए 207 करोड़ रुपये की विकास योजना को मंजूरी दी. जिसमें प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और नई सड़कों का निर्माण शामिल है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी सड़कें और बाईपास बनेंगे यौ चौड़ीकरण होंगे. 

Share
Advertisement
1/6
मंजूरी मिल चुकी
मंजूरी मिल चुकी

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने सभी प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किए थे, जिन्हें तुरंत मंजूरी दे दी गई. कार्यों को प्राथमिकता पर शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.  

2/6
बड़े बाईपास और मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण
बड़े बाईपास और मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण

मैनपुरी दक्षिणी बाईपास फेज-2 (40.50 करोड़ रुपये), मैनपुरी-सिरसागंज मार्ग (40.74 करोड़) और करहल-घिरोर-कुरावली मार्ग (47.77 करोड़ रुपये) का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा.

3/6
शहरी कनेक्टिविटी में सुधार
शहरी कनेक्टिविटी में सुधार

वहीं किशनी-भांवत-मैनपुरी-औछा-जसराना मार्ग के शहरी हिस्से का चौड़ीकरण (22.40 करोड़ रुपये ) और मैनपुरी-देवी रोड बाईपास का सुदृढ़ीकरण (15.80 करोड़ रुपये) होगा.

4/6
ग्रामीण सड़कों का भी होगा विस्तार
ग्रामीण सड़कों का भी होगा विस्तार

इससे साथ ही जीटी मार्ग से नगला किंदर-बहादुर मार्ग, रामपुर-नगला चमारान मार्ग, थोरवा-नगला चौपेरा मार्ग और अशोकपुर-गोकुलपुर मार्ग सहित कई ग्रामीण सड़कों पर काम होगा. नगला अखई-दूल्हापुर बंबा पटरी (3 करोड़ रुपये) और नगरिया बढेरी-रूद्रपुर मार्ग (97.50 लाख रुपये) का निर्माण किया जाएगा. 

5/6
पड़ोसी जिले को भी होगा लाभ
पड़ोसी जिले को भी होगा लाभ

प्रेमपुर-एटा सीमा मार्ग (1.26 करोड़ रुपये) और उझैया फकीरपुर-झब्बलपुर मार्ग (1.72 करोड़ रुपये ) को बेहतर बनाया जाएगा. इससे मैनपुरी का एटा, फिरोजाबाद और आसपास के जिलों से संपर्क तेज और सुगम होगा.

6/6
Disclaimer
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. फोटो AI की हैं.





Read More