trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02842150
Home >>आगरा

Agra News: जिसने मुकदमा लिखाया वही निकला कातिल, हत्याकांड का खुलासा हुआ तो पुलिस भी रह गई हैरान

Agra News: यूपी के आगरा जिले में खून के रिश्ते उस वक्त शर्मसार हो गए जब भाई ने ही संपत्ति के लालच में आकर अपने ही भाई की अपने बेटे संग मिलकर हत्या की सुपारी दे दी. मामला आगरा के थाना अछनेरा क्षेत्र के अरदाया का है.

Advertisement
Agra News
Agra News
Zee Media Bureau|Updated: Jul 16, 2025, 10:59 AM IST
Share

कपिल अग्रवाल/आगरा: यूपी के आगरा जिले में खून के रिश्ते उस वक्त शर्मसार हो गए जब भाई ने ही संपत्ति के लालच में आकर अपने ही भाई की अपने बेटे संग मिलकर हत्या की सुपारी दे दी. मामला आगरा के थाना अछनेरा क्षेत्र के अरदाया का है. जहां के पी सिंह और उसके दोस्त नेत्रपाल के शव नहर किनारे मिले,पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड का जब खुलासा किया तो मामला संपत्ति विवाद का निकला.

संपत्ति विवाद में ली जान 
मृतक के पी के भाई अजयपाल का अपने भाई के पी से संपत्ति विवाद चल रहा था. कई बार पहले भी पंचायत हुई लेकिन नतीजा नहीं निकला लेकिन संपति के लालची अजय पाल और उसके नाबालिग बेटे बाबू लाल ने बेटे के दोस्तो धीमाश और धर्मेंद्र को साढ़े 5 लाख रुपए की सुपारी दे दी,जिसके बाद षडयंत्र के तहत बाबू लाल ने के पी सिंह को बात करने बुलाया और बातचीत करने लगे.

लोहे रॉड से हमलाकर उतारा मौत के घाट
जब केपी अपने दोस्त नेत्रपाल को साथ लेकर आया तो घात लगाए बैठे हत्यारों ने पहले फायर किया और उसके बाद जब केपी और नेत्रपाल ने भागने की कोशिश तो पकड़ कर सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया. जिसके बाद दोनों वहीं ढेर हो गए.

डीसीपी वेस्ट ने किया मर्डर का खुलासा
हत्याकांड का खुलासा करते हुए डीसीपी वेस्ट अतुल कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड का किसी को पता न चल सके इसलिए शातिरों ने दोनों शवों नहर के किनारे फेंक दिया और हत्याकांड की जगह पड़े खून को साफ भी किया और जिस मोटर साइकिल से दोनों आए थे उसे 300 मीटर दूर फेंक दिया और सुबह हत्याकांड के मास्टरमाइंड अजय पाल ने अपने भाई की हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया ताकि किसी को उस पर शक न हो.

साजिश रचने वाला नाबालिग
डीसीपी वेस्ट ने ये भी बताया कि हत्या की साजिश रचने वाले अजय का बेटा जो नाबालिग है. उसके साथ अन्य दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है,उनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए है,के पी साथ मारा गया नेत्रपाल अछनेरा थाने हिस्ट्रीशीटर है जो के पी के साथ होने की वजह से ही मारा गया,उसकी इन हत्यारोपियों से किसी तरह की कोई दुश्मनी नहीं थी.

यह भी पढ़ें - Banda News: प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, बेवफाई के सदमे में युवक ने उठाया खौफनाक कदम

यह भी पढ़ें - Jaunpur News: कौन हो कैसे अंदर घुसे..पकड़े गए चोर की सामने आई लव स्टोरी, सन्न रह गए घरवाले

 

Read More
{}{}