Agra News Hindi \ Syed shakeel : आगरा के ताजगंज क्षेत्र में अवैध हुक्काबार की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी जिस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ. जिसमें पुलिस ने द ओपन रोड़ कैफे पर छापा मारकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और कैफे संचालक फरार है.
10,000 रुपये की नकदी हुई बरामद
आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में अवैध हुक्का बार का खुलासा हुआ. जहां पुलिस ने द ओपन रोड़ कैफे पर छापा मारकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया. कैफे संचालक फरार है. पुलिस को मौके से हुक्के, फ्लेवर, इलेक्ट्रॉनिक हीटर और नकदी बरामद हुई है. यह तस्वीरें उसी हुक्का बार की हैं. जहां से पुलिस ने 6 हुक्के, 5 पाइप, 2 इलेक्ट्रॉनिक हीटर, 4 चिलम, 18 कोयले के टुकड़े और 277 फिल्टर बरामद किए हैं. इतना ही नहीं 10,000 रुपये की नकदी भी बरामद हुई है.
संचालक की तलाश में जटी पुलिस
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहित शर्मा, शिवम पंडित और अंशुमन के रूप में हुई है. जबकि कैफे संचालक कृष्ण कांत तिवारी अभी फरार है. यह हुक्का बार ताजगंज थाना क्षेत्र के द ओपन रोड़ कैफे में चल रहा था. मेट्रो स्टेशन के नीचे चल रहे इस अवैध हुक्का बार में युवा बड़ी संख्या में आते थे. पुलिस अब इस हुक्का बार के संचालक की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें - यूपी में चल रहा था फर्जी मार्कशीट का कारखाना, 10वीं-12वीं से लेकर ग्रेजुएशन की डिग्री, 20 हजार से ढाई लाख तक था रेट
यह भी पढ़ें - ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से किसने किये अहम दस्तावेज गायब...आगरा से संदिग्ध ISI एजेंट गिरफ्तार, पत्नी ने बताई ये बात