trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02713134
Home >>आगरा

करणी सेना आगरा में मनाएगी राणा सांगा जयंती, पुलिस का थ्री लेयर सिक्योरिटी प्लान तैयार, मंगाए 1200 हेलमेट और 1000 डंडे

Agra News: करणी सेना ने 12 अप्रैल को आगरा के गढ़ी रामी में राणा सांगा की जयंती मनाने का ऐलान किया है.  गुरुवार को करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने गांव रामी गढ़ी में भूमि पूजन किया.

Advertisement
Agra news
Agra news
Preeti Chauhan|Updated: Apr 11, 2025, 09:06 AM IST
Share

Rana Sanga Jayanti Agra: राणा सांगा को लेकर बीते दिनों समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने विवादित बयान दिया था.  इसे लेकर 12 अप्रैल को आगरा में राणा सांगा जयंती मनाई जाएगी, जिसमें शामिल होने के लिए 3 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. गुरुवार को करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने गांव रामी गढ़ी में भूमि पूजन किया. साथ ही टेंट लगाने का भी काम चल रहा है.

पुलिस प्रशासन अलर्ट
आगरा के घड़ी रामी में आगामी 12 अप्रैल को होने वाले आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस ने पुलिस लाइन ग्राउंड में मॉकड्रिल कर अपनी तैयारियों का जायज़ा लिया.इसी कड़ी में पुलिस ने  पुलिस लाइन ग्राउंड में मॉकड्रिल की. मॉकड्रिल के दौरान पुलिस कर्मियों को दंगे जैसे हालात से निपटने की ट्रेनिंग दी गई. शस्त्रों के इस्तेमाल की भी ट्रेनिंग दी गई और रिहर्सल कर यह दिखाया गया कि किसी भी स्थिति में पुलिस किस तरह मोर्चा संभालेगी.

 एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस आगरा संजीव त्यागी ने बताया "12 अप्रैल को महाराणा राणा सांगा की जयंती है। इस अवसर पर कुबेरपुर के घड़ी रामी क्षेत्र में एक हिंदू सनातन सभा करने की अनुमति दी गई है। जनसभा स्थल पर भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है जिसे लेकर पुलिस ने भी अपना मजबूत प्रबंधन वहां पर तैयार किया है। पूरे सिटी ज़ोन आगरा को किसी भी कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति से स्वतंत्र रखने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है..."

विधि-विधान से भूमि पूजन
आगरा में 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती मनाई जाएगी जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. गुरुवार को गढ़ी रामी में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत, वीर प्रताप समेत समाज के लोगों ने विधि-विधान से भूमि पूजन किया.  करणी सेना की ओर से बताया गया कि 12 अप्रैल को दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम चलेगा.

तीन लाख लोगों के पहुंचने की संभावना
माना जा रहा है कि करणी सेना के कार्यक्रम में करीब 3 लाख लोग पहुँच सकते हैं. करणी सेना की ओर से बताया गया कि 12 अप्रैल को दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम चलेगा। यह कोई राजनीतिक मंच नहीं होगा। मंच पर केवल राणा सांगा की प्रतिमा होगी। इसमें करणी योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा. सनातन हिंदू महासभा के बैनर तले होने वाले इस कार्यक्रम को पुलिस ने इजाजत दे दी है. हालांकि पुलिस कार्यक्रम को लेकर अलर्ट मोड पर भी है. 

पुलिस का थ्री लेयर सिक्योरिटी प्लान
पुलिस ने इस कार्यक्रम को देखते हुए थ्री लेयर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया है. पुलिस ने 1200 हेलमेट और 1000 डंडे भी मंगवाए हैं. वहीं सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमला करने वाले ओकेंद्र राणा और सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने वाले 22 लोगों के घर पर पुलिस ने नोटिस भी चस्पा किए हैं. 

Read More
{}{}