trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02820326
Home >>आगरा

Agra News: आगरा में बड़ा हादसा, यमुना नदी में स्नान करने आए 4 किशोर डूबे, खोजबीन में जुटी SDRF की टीम

Agra Latest News: आगरा में रविवार को यमुना नदी में नहाते समय चार किशोर डूब गए. इनमें से दो किशोरों को स्थानीय लोगों ने समय रहते सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि दो किशोर गहरे पानी में लापता हो गए

Advertisement
sdrf team started search operation
sdrf team started search operation
Zee Media Bureau|Updated: Jun 29, 2025, 03:28 PM IST
Share

Agra Hindi News/कपिल अग्रवाल:  उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार का दिन एक खौफनाक हादसे में बदल गया. यमुना नदी में नहाने गए चार किशोर अचानक गहरे पानी में डूबने लगे. उनमें से दो को तो किस्मत और स्थानीय लोगों की बहादुरी ने बचा लिया, लेकिन बाकी दो अब भी लापता हैं.

कहां की है ये घटना?
दरअसल, ये मामला  थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत मांगरोल नगला सपेरा गांव की बताई जा रही है. जहां पर यमुना नदी में नहाते समय चार किशोर डूब गए. इनमें से दो किशोरों को स्थानीय लोगों ने समय रहते सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि दो किशोर गहरे पानी में लापता हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गईं. गोताखोरों की मदद से बीते दो घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक लापता किशोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.  घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया है और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग नदी किनारे जमा हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द दोनों किशोरों को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है.

और पढे़ं: सहारनपुर में नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, मां की दवाई लेने जा रहे थे मासूम

कोई बचाओ इन्हें...! राजस्थान-UP बॉर्डर पर गूंजी चीखें, पाइपलाइन की खुदाई में मिट्टी की ढाय गिरने से 4 की मौत

Read More
{}{}