trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02619515
Home >>आगरा

ताजमहल में फिर हंगामा, शाहजहां के उर्स पर चादरपोशी हुई तो हिन्दू संगठनों ने ढोल मंजीरा और शिव चालीसा पाठ किया

Agra News: हर बार की तरह ताजमहल में शहंशाह शाहजहां का 370वां उर्स मनाया गया. शाहजहां और मुमताज की कब्रों पर चंदन का लेप कर फूलों की चादर चढ़ाई गई. लेकिन रस्म का अखिल भारत हिंदू महासभा ने शिव चालीसा का पाठ और ढोल मंजीरे बजाकर जमकर  विरोध किया. 

Advertisement
ताजमहल में फिर हंगामा, शाहजहां के उर्स पर चादरपोशी हुई तो हिन्दू संगठनों ने ढोल मंजीरा और शिव चालीसा पाठ किया
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jan 27, 2025, 05:48 PM IST
Share

Agra News: आगरा के ताजमहल में हर बार की तरह इस वर्ष भी शहंशाह शाहजहां का उर्स मनाया गया. ताजमहल के तहखाने में स्थित शहंशाह शाहजहां और बेगम मुमताज की कब्रों पर चंदन का लेप किया गया और फिर दुआ की गई, इस दौरान जायरीनों के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए CISF के जवानों के साथ उर्स कमेट के वॉलिंटियर भी मौजूद रहे. उर्स का मुख्य आकर्षण 1640 मीटर सतरंगी चादर है जो मंगलवार को यानी रस्म के तीसरे तीन चढ़ाई जाएगी. 

370वें उर्स पर तीन दिवसीय कार्यक्रम
शाहजहां का उर्स हर बार हिजरी कैलेंडर के रजब माह की 25, 26 और 27 तारीख को मनाया जाता है. तीन दिवसीय उर्स की रस्मों में पहले दिन गुस्ल, दूसरे दिन संदल और तीसरे दिन चादरपोशी की जाती है. संदल की रस्म रॉयल गेट से शुरू की गई, जिसे मुख्य मकबरे तक लाया गया, जहां शहंशाह शाहजंहा और मुमताज की कब्रों पर पहले चंदन का लेप किया गया फिर फूलों की चादर चढ़ाई गई. अब तीसरे दिन शाहजहां और मुमताज की कब्रों पर 1640 मीटर सतरंगी चादर पेश की जाएगी. 

उर्स के दौरान ताजमहल में फ्री प्रवेश
उर्स के दौरान 26 और 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे से और 28 जनवरी को शाम तक पर्यकों के लिए निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है. यहां तक कि विदेशी सैलानियों को भी निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है. 

गौरतलब है कि उर्स के दौरान ही ताजमहल के तहखाने में स्थित शाहजहां और मुमताज की कब्रों को देखने का अवसर मिलता है, बाकी दिनों में यहां प्रवेश निशेध रहता है. 

हिंदू संगठन ने किया उर्स का विरोध
एक तरफ जहां ताजमहल में शाहजंहा का उर्स मनाया जा रहा है वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा ने उर्स का विरोध किया है. अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान भारतीय पुरात्व सर्वेक्षण विभाग  के माल रोड स्थित कार्यलय पर ढोल मंजीरे बजाते हुए शिव चालीसा का पाठ कर अपना उर्स कार्यक्रम का विरोध जताया. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Agra Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी देखें:  फ्री में करें ताजमहल का दीदार! इन तीन दिनों में देखें शहंशाह और बेगम की असली कब्रें

 

Read More
{}{}