इटावा/अन्नू चौरसिया: इटावा जनपद के थाना शहर कोतवाली इलाक़े में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मेवाती टोला मोहल्ले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां रहने वाले ऑटो चालक मुस्तफा की 6 साल की बेटी अनम अपने पड़ोस के बच्चों के साथ बारिश में खेल रही थी कि अचानक वह घर के पास उफनाए हुए नाले में गिर गई. तेज बहाव के कारण वह क्षण भर में आंखों से ओझल हो गई. घटना के कई घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका है.
पैर फिसला और नाले में गिरी अनम
बताया गया कि अनम और मोहल्ले के अन्य बच्चे बारिश में खेल रहे थे, तभी अचानक मासूम अनम का पैर फिसल गया और वह नाले में जा गिरी. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नाले का जलस्तर और बहाव दोनों ही खतरनाक स्तर तक बढ़ गए थे. साथ खेल रहे बच्चों ने जैसे-तैसे चिल्लाकर अनम के परिवार को सूचना दी, लेकिन तब तक वह बह चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, नगर पालिका और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं. बच्ची को खोजने के लिए नाले से लेकर यमुना नदी तक का सघन अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है. परिवार वाले रो-रोकर अपनी बेटी की सुरक्षित वापसी की गुहार लगा रहे हैं.
बच्ची को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना पर सिटी सीओ अभय नाथ राय ने बताया कि इटावा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेवाती टोला निवासी मुस्तफा ने सूचना दी थी कि उनकी एक 6 वर्ष की बच्ची नाले में बह गई है जिसकी सूचना पर तत्काल एसडीएम सदर और मैं पहुंचकर निरीक्षण किया तो वही साथ में पुलिस और नगर पालिका की टीम ने दमकल की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया. वही नाले का प्रवाह आज लगातार बरसात के कारण काफी तेज था. जिस कारण बच्ची का सही स्थान चिन्हित नहीं हो पा रहा था लेकिन लगातार हम लोग लगे हुए हैं शीघ्र बच्ची को तलाश लिया जाएगा.