Red Alert in UP/कपिल अग्रवाल: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे हालात को देखते हुए देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी क्रम में शनिवार को आगरा में विश्व धरोहर ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए एक व्यापक मॉकड्रिल (अभ्यास) का आयोजन किया गया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने भी इमरजेंसी से निपटने के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं.
ताजमहल पर मॉकड्रिल
ताजमहल परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों, विशेषकर दशहरा घाट पर, सुरक्षा एजेंसियों ने एक मॉकड्रिल के माध्यम से आतंकवादी हमले की आशंका को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों का परीक्षण किया. इस अभ्यास में शामिल रहे:
स्थानीय पुलिस
CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल)
BDDS (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड)
पर्यटन थाना पुलिस
पीएसी बल
मॉकड्रिल के दौरान ‘डमी आतंकवादी’ को पकड़ने का अभ्यास किया गया. सुरक्षा एजेंसियों ने हमले की स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया की रणनीतियों को आजमाया.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर: शहर को 10 सेक्टरों में बांटा गया
आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि भारत-पाक तनाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
तैयारियों की मुख्य बातें
10 सेक्टरों में बांटा गया शहर, प्रत्येक में एक रैपिड रिस्पॉन्स टीम (RRT) तैनात, हर टीम में 2 डॉक्टर और 4 पैरामेडिकल स्टाफ
3 विशेष मेडिकल टीमें भी सक्रिय, जिनमें एनेस्थेसिस्ट, ऑर्थोपेडिक सर्जन जैसे विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं.
20 मेडिकल किट्स तैयार 10 RRT टीमों और 10 कंट्रोल रूम के लिए.
108 एम्बुलेंस (42), ALS एम्बुलेंस (4), 102 एम्बुलेंस (36), और 20 मोटरसाइकिल तैनात की गई हैं.
1 से 3 किमी दायरे में 30 निजी अस्पताल चिन्हित, जहां 10 बेड, 1 ऑपरेशन थिएटर और 2 वेंटिलेटर बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
नागरिकों के लिए मेडिकल एडवाइजरी जारी
CMO कार्यालय ने आम नागरिकों के लिए जरूरी सावधानियों को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
जरूरी दवाइयां, टॉर्च और फर्स्ट एड बॉक्स अपने पास रखें।
सायरन बजने पर सतर्क रहें और परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं.
किसी भी आपात स्थिति में घबराएं नहीं, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.