Agra News: ताजमहल का दीदार करने जाने वालों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. अब आप ताजमहल के एक और हिस्से का दीदाद नहीं कर पाएंगे. बताया जा रहा है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने मेहमानखाने में पर्यटकों की एंट्री बैन कर दी है. मेहमानखाने के सामने की ओर स्थित तीनों दरवाजों पर रेलिंग लगाई गई है. हालांकि, इस पर गाइड और पर्यटन संस्थाओं ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. ताजमहल में मुख्य मकबरे की पश्चिमी दिशा में शाही मस्जिद बनी है. आपको बता दें, मकबरे की पूर्वी दिशा में मेहमानखाना बना था.
क्यों बंद हुआ मेहमानखाना?
पिछले साल ASI ने मस्जिद में रेलिंग लगवाकर लोगों की एंट्री बंद किया था. अब मेहमानखाना में भी पर्यटकों का प्रवेश बंद हो गया है. अब पर्यटक मेहमानखाना की दीवार और छत की पेंटिंग नहीं देख पाएंगे, जिससे वह निराश नजर आ रहे हैं. गाइड की मानें तो मेहमानखाना से सूर्यास्त के समय ताजमहल का मनोरम नजारा पर्यटकों को लुभाता है. इसे खोला जाना चाहिए.
दोबारा खुलेगा मेहमानखाना
उधर, अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल की मानें तो कर्मचारियों को मेहमानखाना के अंदर रेलिंग इस तरह लगाने को कहा था, जिससे पर्यटक दीवार को छू न सकें, लेकिन रेलिंग कम पड़ने या गलत समझ की वजह से उन्होंने पूरा मेहमानखाना बंद कर दिया. इसे सही कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: आगरा में कहां है औरंगजेब की हवेली, मुगल शासक की 400 साल पुरानी मुबारक मंजिल ढहने के कगार पर