trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02846873
Home >>आगरा

छोटे-छोटे बच्चे हैं...तीन लाइन में गुनहगारों की करतूत लिख नगर पालिका कर्मचारी ने कहा दुनिया को अलविदा

Firozabad News: फ‍िरोजाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नगर पालिका कर्मचारी ने ईओ पर गंभीर आरोप लगाकर फांसी पर झूल गया है. तीन लाइन के सुसाइड नोट पर आत्‍महत्‍या के गुनहगारों की करतूत लिखी है.  

Advertisement
Prakash Sharma (File Photo)
Prakash Sharma (File Photo)
Zee Media Bureau|Updated: Jul 19, 2025, 05:21 PM IST
Share

Firozabad News: यूपी के फ‍िरोजाबाद में नगर पालिका के कर्मचारी के आत्‍महत्‍या का मामला सामने आया है. कर्मचारी ने अधिशासी अधिकारी को आत्‍महत्‍या के लिए दोषी ठहराया है. पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है. साथ ही शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

नगर पालिका के कर्मचारी ने लगाई फांसी 
दरअसल,  टूंडली का रहने वाला प्रकाश शर्मा नगर पालिका टूंडला में चपरासी के पद पर तैनात था. बताया गया कि प्रकाश की बेटी की तबीयत खराब चल रही थी. बेटी का इलाज के लिए वह पीएफ का पैसा निकालना चाह रहा था. आरोप है कि पीएफ के पौसों के लिए वह अधिशासी अधिकारी के कार्यालय का बार-बार चक्‍कर लगा रहा था. शुक्रवार को तंग आकर नगर पालिका कर्मचारी प्रकाश शर्मा ने आत्महत्या कर ली. प्रकाश ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसमें उसने आत्महत्या के लिए अधिशासी अधिकारी को दोषी ठहराया है. 

प्रकाश की पत्‍नी ने लगाए ये आरोप 
प्रकाश की पत्नी ने नगर पालिका में पति के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. आरोप है कि वह शुक्रवार को ऑफ‍िस गए थे. नगर पालिका में गाली-गलौज और हंगामा करने पर अधिकारियों ने उन्‍हें पुलिस को सुपुर्द करा दिया. इसके बाद प्रकाश सिंह को निलंबित भी कर दिया. शनिवार सुबह परिजन सोकर उठे तो वह पंखे पर रस्सी के सहारे फंदे पर लटका हुआ मिला. यह देख परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

तीन लाइन में लिखा सुसाइड नोट 
पुलिस को उसकी जेब से तीन लाइन का लिखा सुसाइड नोट भी बरामद कर लिया है. इसमें आत्महत्या के लिए ईओ आशुतोष त्रिपाठी को दोषी ठहराया है. इस बीच पहुंची फॉरेंसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. मृतक प्रकाश की पत्नी रंजना ने पालिका में पति के साथ मारपीट करने एवं बेटी की तबीयत खराब होने पर पीएफ का पैसा न दिए जाने का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट में प्रकाश ने लिखा, त्रिपाठी आपकी वजह से एक मौत हो रही है...आप सही से रह नहीं पाओगे. 

डिस्क्लेमर
हेल्पलाइन: जीवन अनमोल है.किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्‍पलाइन नंबर+91 9630899002, +91 7389366696पर संपर्क करें.

 

यह भी पढ़ें : Agra News: जिसने मुकदमा लिखाया वही निकला कातिल, हत्याकांड का खुलासा हुआ तो पुलिस भी रह गई हैरान

यह भी पढ़ें :  फ‍िर क्‍यों चर्चा में आया नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा? हाथरस भगदड़ के 1 साल बाद आगरा में जुटे हजारों भक्‍त

 

Read More
{}{}