trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02835873
Home >>आगरा

लो दूध पी लो... फिर दो मासूमों ने तोड़ दिया दम, रहस्यमयी मौत से सहम उठा इलाका

Agra Latest News: आगरा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां दूध पीने के बाद दो मासूम बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.  

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Shailesh Yadav|Updated: Jul 11, 2025, 05:03 PM IST
Share

Agra Hindi News/कपिल अग्रवाल: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल कंपा देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों ने दूध पीने के बाद दम तोड़ दिया. घर में खुशियों की जगह अब मातम पसरा है, और इलाके में डर और बेचैनी का माहौल बना हुआ है.

कहां की है ये घटना?
जानकारी के मुताबिक, कागारौल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बच्चों के पिता रात को स्थानीय हलवाई से दूध लेकर घर पहुंचे थे. दूध पीने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. पहले 11 माह के अवान की रात में ही मौत हो गई, जबकि दो वर्षीय मासूम माहिरा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

मासूमों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.

पुलिस का बयान
एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. फोरेंसिक जांच के आधार पर ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि दूध में कोई विषाक्त पदार्थ था या मौत की वजह कुछ और है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.फिलहाल दूध का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है और हलवाई से भी पूछताछ की जा रही है. घटना से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है.

और पढे़ं: अरे ये क्या! नीले ड्रम की कांवड़ लेकर निकला युवक, बताई इसके पीछे की खास वजह

Read More
{}{}