Agra Hindi News/कपिल अग्रवाल: भरोसे की डोर जब टूटती है, तो उसका शोर सिर्फ दिल में गूंजता है. कुछ ऐसा ही हुआ आगरा के सीता नगर में रहने वाले रिंकू और उसके परिवार के साथ, जब एक अधिवक्ता ने "शादी का सपना" दिखाकर उनकी दुनिया ही उजाड़ दी. मासूम परिवार को भरोसे में लेकर एक सुनियोजित साजिश रची गई, जिसका अंजाम हुआ जहर मिला दूध, लूटे गए गहने और 1.30 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गई.
क्या है पूरा मामला?
सीता नगर निवासी कुसुमा देवी के आंशिक दिव्यांग बेटे रिंकू की शादी का सपना उनकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी ठगी बन गया. एक अधिवक्ता जय प्रकाश धाकरे ने रिंकू की शादी मिर्जापुर निवासी युवती आतिमा से करवाने का झांसा दिया और शादी के खर्च के नाम पर 1.20 लाख रुपये ऐंठ लिए.
4 मई को नगला पदी के एक मंदिर में शादी करवाई गई. दुल्हन की तरफ से बुआ और फूफा बनकर सुनीता और राजेंद्र नाम के व्यक्ति मौजूद थे, जबकि रामरतन नामक व्यक्ति को मामा बताया गया. शादी के अगले दिन यानी 5 मई की रात दुल्हन ने पूरे ससुराल वालों को नशीला दूध पिलाया और 1.30 लाख रुपये नकद, सोने की अंगूठी और अन्य गहने लेकर फरार हो गई.
सीसीटीवी में छह लोग आए नजर
घटना के बाद जब परिवार ने तलाश शुरू की तो एक सीसीटीवी फुटेज में दुल्हन को छह लोगों के साथ जाते हुए देखा गया. पुलिस में शिकायत करने पर भी शुरू में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उल्टा अधिवक्ता धाकरे पीड़ित परिवार को धमकाने लगा.
फर्जी आधार कार्ड का भी खुलासा
सूत्रों के अनुसार लुटेरी दुल्हन का आधार कार्ड भी फर्जी निकला है। इससे मामला और गंभीर हो गया है. पीड़ित परिवार ने दुल्हन, अधिवक्ता और अन्य पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
खुद पीड़ितों ने किया खुलासा
पुलिस की सुस्ती से तंग आकर पीड़ित परिवार ने खुद ही खोजबीन शुरू की और आखिरकार नकली बुआ सुनीता और फूफा राजेंद्र का पता लगाकर पुलिस को सूचना दी. शनिवार रात पुलिस ने दोनों को नगला पदी से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस का बयान
थाना एत्माद्दौला इंस्पेक्टर के अनुसार, आरोपितों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने पैसों के लालच में फर्जी रिश्तेदार बनकर शादी में हिस्सा लिया. अब पुलिस बिचौलिया अधिवक्ता और मामा की तलाश में जुटी है. मास्टरमाइंड जय प्रकाश धाकरे अब भी फरार है. दुल्हन सहित अधिवक्ता और अन्य पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.
और पढे़ं: