UP Police Encounter: राज्य में लगातार बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक के बाद एक कई मुठभेड़ों में लुटेरों को धर दबोचा है. फिरोजाबाद, बागपत और बुलंदशहर में हुई मुठभेड़ों में पुलिस ने घायल अवस्था में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में लूटा हुआ सामान, हथियार व मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.
फिरोजाबाद में मोबाइल लुटेरे से मुठभेड़
11 जुलाई 2025 को फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और मोबाइल लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई. खतौली निवासी प्रेमवीर ने मोबाइल लूट की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने नारायण तिराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान दो संदिग्ध अपाचे बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भागने लगे. पीछा करने पर बाइक फिसल गई और घिर जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश विकास के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी सचिन राठौर मौके पर दबोच लिया गया. दोनों आरोपी रसूलपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं और इनके पास से 5 मोबाइल, एक तमंचा, कारतूस और अपाचे बाइक बरामद की गई. घायल विकास पर पहले से 10 मुकदमे दर्ज हैं.
बागपत में लुटेरे मोहित उर्फ छोटू को मुठभेड़ में दबोचा
बागपत के बिनोली थाना क्षेत्र में भी पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. मोहित उर्फ छोटू, जो बिजवाड़ा गांव का निवासी है, पुलिस को देख जंगलों में नंगला पॉइस तिराहे पर फायरिंग करता हुआ भागने लगा. जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया. उसके पास से लूटी हुई बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से हो रही लूट की वारदातों के चलते पुलिस उसकी तलाश में थी. फिलहाल पुलिस उसके साथियों की भी तलाश कर रही है.
बुलंदशहर में महिला शिक्षक से चैन लूट के आरोपी दो बदमाश मुठभेड़ में घायल
बुलंदशहर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में कुडबल बनारस बंबे की पटरी के पास पुलिस ने बाइक सवार लुटेरों आलम और इरफान को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया. यह दोनों बीती 7 जुलाई को एक महिला शिक्षक से चैन लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार थे. पुलिस ने जब उन्हें घेरने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपी घायल हो गए. उनके पास से 2 तमंचे, कारतूस, लूटी हुई चैन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. दोनों का आपराधिक इतिहास लंबा है.