trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02737471
Home >>आगरा

UP SP Protest: सांसद पर हमले के खिलाफ प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, पूरे यूपी में सपा का हल्लाबोल

UP SP Protest: उत्तर प्रदेश में सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में आज समाजवादी पार्टी सड़क पर उतर गई है. सपा ने कलेक्ट्रेट में शक्ति प्रदर्शन किया. इसमें एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
UP SP Protest
UP SP Protest
Pooja Singh|Updated: May 01, 2025, 02:04 PM IST
Share

UP SP Protest: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने आज शक्ति प्रदर्शन किया. सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में सपा सड़क पर उतरी. कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. बागपत समेत अन्य जिलों में एक हजार से ज्यादा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. अपने इस प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के जरिए सपा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

सपा सांसद पर हमले का विरोध
दरअसल, समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद पर करणी सेना ने दूसरी बार अलीगढ़ में हमला किया था. इस हमले को लेकर समाजवादी पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से यातायात प्रभावित रहा. बुधवार को सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने प्रदर्शन की तैयारियों के बारे में जिला व महानगर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश पर गुरुवार को सपा प्रदेशव्यापी आंदोलन कर रही है.

बैठक में कौन-कौन रहा था मौजूद?
आगरा के अलावा अन्य जिलों में भी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया गया. बुधवार को सपा की जो बैठक हुई थी, उसमें जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा निषाद, महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, प्रदेश सचिव राजपाल यादव, सलीम शाह, सुरेंद्र चौधरी, गौरव यादव आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: 'घिनौनी राजनीति न करें..' पहलगाम आतंकी हमले पर मायावती का बड़ा बयान, सपा-कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम

Read More
{}{}