trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02826646
Home >>आगरा

ए छोड़ो, हम पुलिस वाले हैं... बदमाश समझ ग्रामीणों ने दारोगा को दौड़ाया, सादी वर्दी में संदिग्ध को पकड़ने पहुंची थी पुलिस टीम

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा के एक गांव में बदमाश को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम को अपनी ही जान बचानी भारी पड़ गई. सादी वर्दी में  मौजूद दो दारोगा को गांव वालों ने बदमाश समझ लिया और लाठी-डंडे लेकर उन्हें मारने उनके पीछे दौड़ पड़े. 

Advertisement
ए छोड़ो, हम पुलिस वाले हैं...  बदमाश समझ ग्रामीणों ने दारोगा को दौड़ाया, सादी वर्दी में संदिग्ध को पकड़ने पहुंची थी पुलिस टीम
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jul 04, 2025, 05:52 PM IST
Share

Agra: जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र स्थित छह पोखर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सादी वर्दी में पहुंचे दो दरोगा एक संदिग्ध को पकड़ने पहुंचे. ग्रामीणों को जब पुलिसकर्मियों की पहचान नहीं हो सकी तो उन्होंने उन्हें हमलावर समझकर घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया.

ग्रामीणों ने पुलिसवालों को समझा हमलावर
सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम पहले ही संदिग्ध को पकड़ चुकी थी, लेकिन ग्रामीणों को शक हुआ कि कुछ बाहरी लोग गांव में घुसकर किसी युवक को जबरन उठा रहे हैं. इसी भ्रम में ग्रामीणों ने दोनों दरोगाओं को घेर लिया और देखते ही देखते बात कहासुनी से मारपीट तक पहुंच गई.

पुलिस बल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची
स्थिति बिगड़ती देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अछनेरा थाने में सूचना दी. थाने से चार गाड़ियों में भरकर अतिरिक्त पुलिस बल गांव पहुंचा. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दो गाड़ियों के जरिए पकड़े गए संदिग्ध को थाने भेजा गया. इसके बाद गांव में घिरे दोनों दरोगाओं को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया.

पुलिस ने बताया पूरा मामला
थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस एक संदिग्ध से पूछताछ करने गांव पहुंची थी. लेकिन पुलिसकर्मियों के सादी वर्दी में होने से ग्रामीणों को उनकी पहचान नहीं हो पाई। स्थिति हल्की गड़बड़ जरूर हुई, लेकिन एसएसआई के पहुंचने पर मामला शांत करा लिया गया. 

पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी तरह की गंभीर मारपीट नहीं हुई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. फिलहाल संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यह घटना दिखाती है कि गांवों में पुलिस कार्रवाई के दौरान पारदर्शिता और संवाद की कितनी जरूरत है, ताकि भ्रम की स्थिति से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: जल्दी हथौड़ा चलाओ, CO साब आते होंगे... अवैध निर्माण को लेकर निजी स्कूल संचालक बुरी तरह घबराया, अनुज चौधरी ने किया था बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Read More
{}{}