trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02837410
Home >>आगरा

आधी रात घर आना... प्रेमिका ने पति संग रची खूनी पटकथा, फिर नदी के किनारे मंजर देख कांप उठे लोग!

Fatehpur Latest News: फतेहपुर में पुलिस को सूचना मिली की नदी किनारे अधजला नरकंकाल पड़ा हुआ है. जब पुलिस को वहां जली हुई हड्डियां मिलीं, और करीब एक किलोमीटर दूर एक कटा हुआ सिर बरामद हुआ. मंजर इतना भयानक था कि देखने वालों की रूह कांप गई. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jul 12, 2025, 07:59 PM IST
Share

Fatehpur Latest News/अवनीश सिंह: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर  में रिंद नदी किनारे मिला अधजला नरकंकाल एक रूह कंपा देने वाली दास्तान की गवाही दे रहा है. यह कहानी है मोहब्बत, धोखे और खौफनाक साजिश की, जहां एक महिला ने अपने ही प्रेमी की निर्मम हत्या कर शव को जलाया और सिर काटकर दूर फेंक दिया. ताकि कोई पहचान न सके. इस पूरी वारदात में उसका पति भी उसका साथ देता रहा.

9 जुलाई को हुआ था नरकंकाल का खुलासा
बिन्दकी थाना क्षेत्र के ग्राम घोराहा के चौकीदार अतर सिंह ने 9 जुलाई को पुलिस को सूचना दी थी कि रिंद नदी किनारे अधजला नरकंकाल पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस को वहां जली हुई हड्डियां मिलीं और लगभग एक किलोमीटर दूर एक सिर बरामद हुआ. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हुआ.

ऐसे हुई पहचान
शव की पहचान सोशल मीडिया और स्थानीय सूत्रों की मदद से कसियापुर निवासी 32 वर्षीय राहुल पटेल के रूप में हुई. पुलिस ने जब जांच को आगे बढ़ाया तो हत्या के पीछे एक चौंकाने वाली प्रेम कहानी सामने आई. पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ साल पहले सरिता नाम की महिला अपने पति रामभवन के साथ राहुल पटेल के गांव कसियापुर में किराए पर रही थी. इसी दौरान सरिता और राहुल के बीच अवैध संबंध बन गए थे. जब इस संबंध की भनक रामभवन को लगी तो उसने पत्नी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली.

2 जुलाई की रात बना था खूनी प्लान
रात करीब 12 बजे सरिता ने राहुल को अपने बकेवर स्थित घर बुलाया. वहां पहले से मौजूद रामभवन और सरिता ने मिलकर रस्सी से राहुल का गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को मोटरसाइकिल पर रखकर रिंद नदी किनारे ले जाया गया, जहां शव को आग के हवाले कर दिया गया. पहचान मिटाने के लिए सिर को काटकर करीब एक किलोमीटर दूर फेंक दिया गया.

बाइक को भी बनाया सबूत मिटाने का जरिया
हत्या के बाद मृतक की मोटरसाइकिल को भी आरी से काटकर झाड़ियों में छिपा दिया गया. ताकि पुलिस को कोई ठोस सुराग न मिल सके.
एसपी अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में जब पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल, सोशल मीडिया चैट्स और अन्य डिजिटल सबूतों की गहन पड़ताल की, तो हत्या की पूरी पटकथा सामने आ गई. सरिता और राहुल के बीच लगातार संपर्क पुलिस की नजर में आ गया.

हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद
पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त रस्सी, आरी, बांका, मृतक की बाइक के कटे हुए पार्ट्स, टूटा मोबाइल फोन, बेल्ट व अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं.

और पढे़ं: साहब! मेरी सास ने सब कुछ साफ कर दिया... एसपी हाउस में बहू का छलका दर्द,   महिला ने समधी के साथ किया बड़ा कांड

Read More
{}{}