trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02837231
Home >>आगरा

साहब! मेरी सास ने सब कुछ साफ कर दिया... एसपी हाउस में बहू का छलका दर्द, महिला ने समधी के साथ किया बड़ा कांड

Fatehpur Latest News: फतेहपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर 50 वर्षीय महिला के अपने 55 वर्षीय समधी (यानी बेटी के ससुर) के साथ फरार हो गई, जाते-जाते ऐसा कांड कर गई कि पूरा परिवार न्याय की गुहार लगाने के लिए एसपी हाउस पहुंच गया. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jul 12, 2025, 04:54 PM IST
Share

Fatehpur Hindi News/अवनीश सिंह: रिश्तों की मर्यादा और सामाजिक संस्कारों को शर्मसार करने वाली घटना फतेहपुर से आई है. जिसने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है. जहां पर  एक 50 वर्षीय महिला, अपने ही समधी यानी बेटी के ससुर के साथ फरार हो गई. दोनों के अचानक गायब होने से गांव में सनसनी फैल गई है, वहीं परिजन सदमे में हैं.

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला जिले के असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत सातों धरमपुर गांव की बताई जा रही है. परिजनों के अनुसार, महिला जाते समय घर से तीन लाख रुपये नकद और करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी लेकर चली गई. बताया जा रहा है कि महिला और उसके समधी के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था, लेकिन घरवालों को इसकी भनक हाल ही में लगी. जब उन्होंने विरोध जताया और कार्रवाई की बात की, तो महिला ने उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी. पीड़ित परिवार अब मानसिक रूप से बेहद परेशान है और उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है.

दादी बन चुकी थी
पीड़ित बहू सोनम देवी ने बताया कि उसकी सास ने घर की तिजोरी से नकदी और कीमती जेवरात निकालकर समधी के साथ फरार हो गई. महिला के तीनों बच्चे विवाहित हैं और वह खुद दादी बन चुकी है, फिर भी इस उम्र में इस तरह का कदम उठाना पूरे गांव में आश्चर्य और चर्चा का विषय बना हुआ है.

पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और फरार महिला और उसके समधी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं. असोथर पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया जाएगा. इस सनसनीखेज घटना ने रिश्तों की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

और पढे़ं: मैं मर जाऊंगी... टंकी की रेलिंग पकड़कर चिल्लाती रही महिला, अगले ही पल जो हुआ, देख सिहर उठे लोग
 

Read More
{}{}