trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02826580
Home >>आगरा

मेरी बीवी क‍िसी और से लगी है....आगरा में मानव शर्मा जैसा सुसाइड केस, लाइव वीडियो बना युवक ने दी जान

Agra News:  आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के पवन बिहार के रहने वाले एक युवक ने पत्‍नी और ससुराल वालों पर उत्‍पीड़न का आरोप लगाकर सुसाइड कर लिया. युवक ने मौत का लाइव वीडियो भी बनाया है.  

Advertisement
Agra suicide case File photo
Agra suicide case File photo
Zee Media Bureau|Updated: Jul 04, 2025, 05:56 PM IST
Share

Agra News: आगरा में मानव शर्मा जैसा एक और सुसाइड केस सामने आया है. पत्‍नी की बेवफाई और ससुरालियों के उत्पीड़न से आहत होकर पति ने सुसाइड कर लिया है. सुसाइड का लाइव वीडियो भी बनाया. आरोप है कि मृतक ने अपने ससुर, सास और पत्नी के ताऊ की बेटी और उसके पति पर भी प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. वीडियो में मृतक का कह रहा है कि मेरी जमीन बेचकर मेरा कर्जा उतारा जाए. साथ ही बचे पैसे मेरी बहनों को दे दिए जाएं. मेरे मरने के बाद मेरी जायदाद में से कुछ भी पत्नी को न दिया जाए. मृतक वीडियो में कह रहा है कि मेरे और मेरे परिवार पर लगाए गए आरोपों की जांच कराई जाए. 

मानव शर्मा की तरह बनाया मौत का लाइव वीडियो
दरअसल, आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के पवन बिहार का यह मामला बताया जा रहा है. 1 मिनट 26 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि युवक अपनी पत्‍नी का किसी और से अफेयर चलने की बात कह रहा है. साथ ही ससुरालवालों पर भी उत्‍पीड़न का आरोप लगाया. युवक कह रहा है कि ससुराल वाले मुझे जेल भेजकर घर और जायदाद हड़पना चाहते हैं. 

दिसंबर में हाथरस की युवती से की थी शादी
मृतक युवक की पहचान पवन बिहार कॉलोनी निवासी गौरव के रूप में हुई. बताया गया कि गौरव शादी में मिठाई बनाने का काम करता था. गौरव के मां-बाप की मौत हो चुकी है. उसकी तीन बहनें हैं, तीनों की शादी भी हो चुकी है. पिछले साल दिसंबर में गौरव ने हाथरस के सादाबाद की रहने वाली निशा के साथ की थी. गौरव का आरोप था कि शादी के बाद से ही निशा और उसके घर वाले प्रताड़‍ित करने लगे. 

पत्‍नी और ससुराल वालों की शिकायत के बाद पुलिस पर परेशान करने का आरोप 
रोजाना लड़ाई झगड़े से तंग आकर गौरव ने एक जुलाई को निशा को मायके छोड़कर घर लौट आया. एक जुलाई को ही पत्‍नी निशा और उसके मायके वालों ने गौरव के खिलाफ दहेज उत्‍पीड़न का आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया. आरोप है कि पुलिस वाले गौरव को बुलाने लगे. पुलिस का बार-बार फोन आने से डर कर गौरव ने बीती रात कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. शुक्रवार सुबह गौरव के जीजा ने फोन किया, जब उसका फोन नहीं उठा तो घर आ गए. देखा कि गौरव का शव फंदे से लटका था. 

यह भी पढ़ें : सुनिये ससुर जी, औकात नहीं थी तो बेटी का रिश्ता क्यों किया.. फिर शादी से पहले गूंजी चीख-पुकार, वजह जान उड़ जाएंगे होश!

यह भी पढ़ें :  पूनम सुधर जाओ,ये गंदा काम बंद कर दो..पति की डांट सुन पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, चीखों से दहल उठा मोहल्ला

Read More
{}{}