trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02824166
Home >>अजब गजब न्यूज़

हॉस्टल है या जेल! कूलर चलाया तो छात्रों पर लगा 10-10 हजार का जुर्माना, कानपुर की ये यूनिवर्सिटी गजब है

Kanpur News: गर्मी में राहत के लिए लोग एसी या कूलर का इस्तेमाल करते लेकिन कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एक हॉस्टल के छात्रों को कूलर चलाना भारी पड़ गया. गर्मी के सताये छात्रों ने जब कूलर चलाया को विश्वविद्यालय ने छात्रों पर 10-10 हजार का जुर्माना लगा दिया. 

Advertisement
हॉस्टल है या जेल! कूलर चलाया तो छात्रों पर लगा 10-10 हजार का जुर्माना, कानपुर की ये यूनिवर्सिटी गजब है
Zee Media Bureau|Updated: Jul 02, 2025, 06:11 PM IST
Share

प्रवीण पांडे/कानपुर: कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 30 छात्रों पर बिना अनुमति हॉस्टल में कूलर लगाने के लिए 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ये छात्र शेखर छात्रावास में रहते थे और भीषण गर्मी में कूलर का उपयोग कर रहे थे, जबकि विश्वविद्यालय की नियमावली के अनुसार हॉस्टल में कूलर लगाने के लिए पूर्व अनुमति और 5000 रुपये का शुल्क जमा करना अनिवार्य है. यह अनुमति हर साल 1 मार्च से 15 नवंबर तक वैध होती है. छात्रों ने न तो शुल्क जमा किया था और न ही अनुमति ली थी, इसलिए प्रशासन ने यह सख्त कार्रवाई की है.

छापेमारी में छात्रों के कमरे में कूलर चलते मिले
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि बिना अनुमति कूलर चलाने से हॉस्टल की विद्युत व्यवस्था पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और बिजली का बिल बढ़ता है. भविष्य में नियमों के उल्लंघन पर और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे. हॉस्टल्स में छापेमारी के दौरान छात्रों के कमरों में कलर लग पाए गए. छात्र कल्याण मुनीश कुमार का कहना है कि बिना अनुमति के कूलर चलाने पर कूलर को जब्त करने का भी प्रावधान है. वहीं छात्रावास में रहने वाले छात्र इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

इस कार्रवाई को लेकर भले ही विश्वविद्यालय प्रशासन का तर्क सही है लेकिन भीषण गर्मी से बचने के लिए छात्रों ने कूलर चलाकार क्या वाकई इतना बड़ा अपराध किया है कि उनपर इतना भारी जुर्माना लगाया और उनके कूलर भी जब्त कर लिये जाएं.

ये भी पढ़ें: डॉक्टर साहब, इसी ने मेरे पति को काटा है... मरा हुआ सांप लेकर अस्पताल पहुंची महिला, हौसला देख दंग रहे गए लोग

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}