मोहम्मद तारिक/पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां आपसी कहासुनी होने पर ऐसा झगड़ा हुआ कि हर कोई दंग रह गया. एक युवक ने दूसरे युवक की अपने मुंह से उसकी नाक चबाकर काट ली. पुलिस ने युवक को बेहद गम्भीर अवस्था में सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने आनन फानन में प्राथमिक उपचार कर युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल मामला थाना दियूरिया कला के लभौआ गांव का है. यहां का रहने वाले रमाकांत का कहना है कि कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया. तभी एक युवक ने उसकी नाक की एक तरफ की पूरी साइड अपने मुंह से काटकर मास निकाल लिया. युवक ने गांव के कुछ लोगों के साथ शराब पी थी. इसके बाद आपस में ही इन लोगो का कोई विवाद हो गया और एक युवक ने नाक काट ली.
नशे में भूला नाक काटने वाले का नाम
पीड़ित इतना नशे में था कि नाक काटने वाले का नाम ही भूल गया है. फिलहाल शिकायत पर पुलिस अस्पताल लेकर आई. डॉ आज़म का कहना है घायल का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ईएनटी सर्जन को रेफर कर दिया. वही पुलिस मामले में जांच कर रही है. यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पुलिस का क्या कहना?
पुलिसकर्मी राम मूर्ति ने बताया थाना दियूरिया कला के लभौआ गांव के रहने वाला एक युवक थाने पहुंचा था. जिसने बताया कि उसकी नाक काट ली गई है. युवक शराब के नशे में था जो आरोपी का नाम तक नहीं बता पा रहा है. वहीं डॉक्टर अंजुम ने बताया कि मामला मारपीट से जुड़ा हुआ है. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.