Agra News: शादियों का सीजन चल रहा है. इस दौरान कुछ अजब-गजब मामले भी सामने आते हैं. यूपी के आगरा जिले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एसी के चलते एक शादी टूट गई. पढ़ने में भले अजीबोगरीब लग रहा हो लेकिन यह एकदम सही है. जहां दुल्हन ने इसी को लेकर शादी कैंसिल कर दी. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दूल्हे के घरवालों ने शादी के लिए कार्यक्रम स्थल तय किया था. लेकिन दूल्हे के घरवालों से एक चूक हो गई. इस जगह पर एसी की सुविधा नहीं थी. बस इसी को लेकर मामला तूल पकड़ लिया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि दुल्हन ने शादी तक कैंसिल कर दी. मामले ने तूल पकड़ातो पुलिस भी पमौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन बात ज्यादा बिगड़ चुकी थी. दोनों पक्ष समझौते के लिए तैयार नहीं थे.
कहां बिगड़ी बात?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला शनिवार का श्मशाबाद इलाके का है. जहां दुल्हन की ओर से कथित तौर पर गर्मी और वेंटिलेशन की कमी के चलते घुटन महसूस होने की शिकायत की. और इस जगह को बेहद खराब बताते हुए एयर कंडीशनिंग की मांग की. बताया जाता है कि इसी को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई. कथित तौर पर दुल्हन पक्ष के साथ अव्यवहार किया गया.
चर्चा का विषय बना मामला
मामलाा तूल पकड़ता है तो दुल्हन मंडप छोड़कर शादी से इनकार कर देती है. कथित तौर पर उसका कहना है कि ऐसी स्थिति में शादी करने पर उसको सम्मान नहीं मिलेगा और उसका जून 'नरक बन जाएगा'. दुल्हन पक्ष की ओर से भी ज्यादा दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ.
यह भी पढ़ें - कुत्ता दूल्हा बना.. कुतिया दुल्हन, यूपी में हो रही 2025 की सबसे अजीब शादी; बैंड-बाजा-बाराती और पंडित सब तय
यह भी पढ़ें - Sitapur News: इससे नहीं करूंगी शादी! दूल्हे का चेहरा देखते ही भड़क गई दुल्हन, साथ जाने से कर दिया इनकार