trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02851751
Home >>अजब गजब न्यूज़

Agra News: आगरा में अजब चोर की गजब कारस्तानी, ट्रेन में बीजेपी नेता की मां की अस्थियां लेकर हुआ फुर्र, पुलिस भी रह गई दंग

Agra News: आगरा से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां ट्रेन में एक चोर ने बीजेपी नेता की मां की अस्थि कलश पर ही अपना हाथ साफ कर लिया. जब आंख खुली तो सब हैरान हो गए. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Agra News
Agra News
Pooja Singh|Updated: Jul 23, 2025, 11:14 AM IST
Share

Agra News: आगरा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां बीजेपी नेता की मां की अस्थि कलश चोरी हो गई. दरअसल, इंदौर के बीजेपी नेता देवेंद्र ईनाणी अपनी मां की अस्थि कलश विसर्जन के लिए हरिद्वार लेकर जा रहे थे. तभी चलती ट्रेन में एक चोर ने उस अस्थि कलश पर अपना हाथ साफ कर लिया. 

GRP के हवाले हुआ चोर
जब बीजेपी नेता की आंख खुली तो उन्होंने शोर मचाया, जिससे यात्रियों की मदद से चोर को रंगे हाथों दबोच लिया गया और उसे सबक सिखाया गया. पहले तो पकड़े गए चोर को जमकर पीटा गया, फिर चोर की सूचना जीआरपी को दी गई. जब आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ऋषिकेश एक्सप्रेस पहुंची तो चोर को जीआरपी के हवाले कर दिया गया.

क्या है ये पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता देवेंद्र ईनाणी अपने परिवार के 9 सदस्यों के साथ ऋषिकेश एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. वे 20 जुलाई की रात इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से ट्रेन में बैठे थे. फिर सुबह करीब 4 बजे, मुरैना और आगरा कैंट स्टेशन के बीच एक आदमी बगल वाले एस-4 से उनके एस-2 कोच में आ गया. इसके बाद अस्थियों से भरा बैग उठाकर ले जाने लगा. इस बीच बीजेपी नेता की नींद खुल गई.

और भी सामान टॉयलेट से मिला
बीजेपी नेता देवेंद्र ईनाणी ने बताया कि उस बैग में उनकी मां और तीन अन्य रिश्तेदारों की अस्थियां थीं. उधर, बीजेपी नेता की शोर से इकट्ठा हुए यात्रियों ने तलाशी ली तो टॉयलेट से दो खाली पर्स मिले. इसके अलावा एक यात्री को पता चला कि उसका मोबाइल ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया था. आरोपी ग्वालियर का बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस उसकी पहचान और पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है.

इस पूरे हंगामे के बीच अन्य यात्री अपने सफर पर रवाना हो गए, लेकिन जिसका फोन चोरी हुआ था, वह शख्स आगरा कैंट में मुकदमा दर्ज कराने के लिए रुक गया था.

यह भी पढ़ें: Balrampur News: बलरामपुर में फिर गरजेगा 'बाबा का बुलडोजर', जांच के दायरे में छांगुर बाबा के भतीजे की संपत्ति, परिजनों को थमाया नोटिस

Read More
{}{}